19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एड‍्स दिवस के अवसर पर आशा कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली

सुपौल : विश्व एड‍्स दिवस के मौके पर सदर प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा जिला मुख्यालय में जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में शामिल आशा कार्यकर्ताओं ने शहर के चौक-चौराहों एवं प्रमुख सड़कों का भ्रमण कर लोगों को इस घातक रोग के प्रति जागरूक किया. गुरुवार की सुबह निकली इस रैली को सिविल सर्जन […]

सुपौल : विश्व एड‍्स दिवस के मौके पर सदर प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा जिला मुख्यालय में जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में शामिल आशा कार्यकर्ताओं ने शहर के चौक-चौराहों एवं प्रमुख सड़कों का भ्रमण कर लोगों को इस घातक रोग के प्रति जागरूक किया. गुरुवार की सुबह निकली इस रैली को सिविल सर्जन डॉ रामेश्वर साफी ने झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में शामिल आशा कार्यकर्ताओं ने शहर भ्रमण के दौरान एड‍्स से बचाव संबंधी नारे भी लगाये.

जिसमें एचआईवी जांच कराना है-एड‍्स से बचाना है, आपस में समझदारी- दूर रहे बीमारी, सोच समझ कर चल सकते हैं- एड‍्स पर काबू पा सकते हैं आदि नारे शामिल हैं. एड‍्स दिवस के अवसर पर सदर पीएचसी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ साफी ने कहा कि आने वाले पीढ़ी को इस रोग से मुक्त कराना है. जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है. उन्होंने बताया कि जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के शत-प्रतिशत जांच की व्यवस्था की गयी है.

इसके लिये समय-समय पर स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. कार्यक्रम को संबोधित करते पीएचसी प्रभारी डॉ सीके प्रसाद ने कहा कि एड‍्स एक घातक बीमारी है. जिसके इलाज के लिये सरकार द्वारा जिले में सुविधा प्रदान की गयी है. डॉ प्रसाद ने लोगों को संक्रमित रोगियों के साथ भेदभाव नहीं बरतने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि एड‍्स से बचाव के लिये सही जानकारी देकर रोगी का इलाज करावें. एड‍्स दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिंदुस्तान लेटेक्स फैमिली प्लानिंग प्रमोशन ट्रस्ट द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया. इस अवसर पर एसीएमओ डॉ बिल्टू पासवान, डीपीसी पंकज झा, पीएचसी प्रबंधक एस अदीव अहमद, ओआरडब्लू नीतिमा कुमारी, ममता कुमारी, श्याम नीति कुमार, डॉ अमीर कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी एवं आशा कार्यकर्ता मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें