13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में चली गोली, पांच जख्मी मारपीट व गोलीबारी की घटना में घायल पति-पत्नी.

गाेरदह पंचायत के चौराही में भूमि विवाद को ले दो पक्ष भिड़े जम कर हुई मारपीट व गोलीबारी सिमरी बख्तियारपुर : अनुमंडल अंतर्गत गोरदह पंचायत के चौराही में गुरुवार को भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और गोलीबारी में पांच लोग घायल हो गये. इनमें दो महिलाएं शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, […]

गाेरदह पंचायत के चौराही में भूमि विवाद को ले दो पक्ष भिड़े

जम कर हुई मारपीट व गोलीबारी
सिमरी बख्तियारपुर : अनुमंडल अंतर्गत गोरदह पंचायत के चौराही में गुरुवार को भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और गोलीबारी में पांच लोग घायल हो गये. इनमें दो महिलाएं शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह चौराही गांव में नन्द किशोर यादव और राजपति यादव के बीच लगभग पांच बीघा जमीन को लेकर विवाद शुरू हो गया. हाथापायी से शुरू हुआ विवाद गोलीबारी तक पहुंच गया. दूसरे पक्ष के लोगों ने नन्द किशोर यादव पर गोली चला दी. गोली नंद किशोर यादव के बांह में लगी. वहीं इस घटना में नंद किशोर यादव की पत्नी बिरून देवी और बड़े भाई बाल्मीकि प्रसाद की भी पिटाई कर दी गई.
इधर, नन्दनकिशोर यादव के गुट ने राजपति यादव के लोगो की भी धुनाई कर दी. जिससे सुगेन यादव और कंचन देवी घायल हो गयी. जिसके बाद सभी को आनन-फानन में सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. वहीं गोली से जख्मी हुए नन्दकिशोर यादव को सहरसा रेफर कर दिया गया. घटना के सम्बन्ध में नन्द किशोर यादव ने बताया कि हमारी जमीन पर राजपति यादव और उनके सहयोगी भूलो यादव, बौकी यादव आदि ने खड़ी फसल में आज सवेरे ट्रैक्टर चला दिया. वहीं जब हम रोकने गये तो हमे सभी मिल कर मारने-पीटने लगे और गोली भी चला दी. घटना के संबंध में सलखुआ थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें