13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजीबीवी,सरायकेला : दूषित भोजन से 20 छात्राएं बीमार

सदर अस्पताल में एक ही बेड पर दो-दो छात्राएं हुईं भरती सरायकेला : सरायकेला के संजय गांव स्थित कस्तूरबा गांधी अावासीय विद्यालय (केजीबीवी) की 20 छात्राएं मंगलवार की रात दूषित भोजन करने से बीमार पड़ गयीं. छात्राओं को उल्टी-दस्त की शिकायत पर बुधवार की देर रात सदर अस्पताल में भरती कराया गया. वहां इलाज के […]

सदर अस्पताल में एक ही बेड पर दो-दो छात्राएं हुईं भरती

सरायकेला : सरायकेला के संजय गांव स्थित कस्तूरबा गांधी अावासीय विद्यालय (केजीबीवी) की 20 छात्राएं मंगलवार की रात दूषित भोजन करने से बीमार पड़ गयीं. छात्राओं को उल्टी-दस्त की शिकायत पर बुधवार की देर रात सदर अस्पताल में भरती कराया गया. वहां इलाज के बाद 14 छात्राओं को छुट्टी दे दी गयी, लेकिन छह छात्राओं का इलाज चल रहा है.
केजीबीवी,सरायकेला : दूषित भोजन से…
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात्रि में सभी छात्राओं ने रसोइया द्वारा बनाया गया खाना रोटी-दाल, पटल का भुजिया व पनीर की सब्जी खायी. इसके बाद वे सो गयीं. दूसरे दिन यानी बुधवार की सुबह से ही छात्राओं को उल्टी-दस्त की शिकायत शुरू हो गयी. बीमारी बढ़ने पर स्कूल की वार्डेन व अन्य शिक्षकाओं ने बुधवार की देर शाम छात्राओं को सदर अस्पताल में भरती कराया. वहां इलाज के बाद 14 छात्राओं को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.
छह अन्य का इलाज चल रहा है. सूचना मिलने पर सिविल सर्जन डॉ एपी सिन्हा, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार सदर अस्पताल पहुंचे एवं छात्राओं की स्थिति की जानकारी हासिल की.
छह छात्राओं का चल रहा है इलाज, 14 को दे दी गयी छुट्टी
इनका चल रहा है इलाज : नीलिमा टोप्पो (16), तारा सरदार (12), रानी टुडू (15), पिंकी महतो (14), रामनी सरदार (12) व सुभद्रा महतो (13) शामिल हैं का इलाज चल रहा है.
इन्हें दे दी गयी छुट्टी : पूजा महतो (11), रवीना प्रधान (13), खुशी कुमारी (12), तनुजा महतो (12), कामेश्वरी नायक (11), बबली मार्डी (13) , अनिशा नायक (12), दीपा महतो (13), जयमनी सरदार (11), सहोरबा सोरेन (11), लालमनी सरदार (11), गंगा महतो (11), सुकमी बानसिंह (16), वीरमनी लामाय (12) शामिल हैं.
दूषित भोजन खाने से हुईं बीमार : डॉ नकुल
कस्तूरबा स्कूल की छात्राओं को उल्टी-दस्त की शिकायत दूषित भोजन खाने से हुई. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी ने कहा कि रात्रि में दूषित भोजन करने के कारण छात्राएं बीमार हुई थीं. हालांकि, मामला सामान्य हो गया है. अस्पताल से 14 छात्राओं को छुट्टी दे दी गयी है तथा छह अन्य छात्राओं का इलाज चल रहा है.
शिक्षा विभाग से नहीं पहुंचा कोई अधिकारी : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 20 छात्राओं को इलाजे के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी अस्पताल पहुंचे, लेकिन शिक्षा िवभाग का कोई अधिकारी वहां नहीं पहुंचा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें