21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहल दिन नहीं खुला धान क्रय केंद्र

उदासीनता . 166 पैक्स व चार व्यापार मंडलों पर की जानी थी धान की खरीदारी पहले दिन ही धान क्रय केंद्र को जोर का झटका लगा है. किसी भी क्रय केंद्र पर किसान धान बेचने नहीं पहुंचे. नतीजा धान की खरीदारी नहीं की जा सकी. गोपालगंज : धान की खरीदारी एक दिसंबर से शुरू होनी […]

उदासीनता . 166 पैक्स व चार व्यापार मंडलों पर की जानी थी धान की खरीदारी

पहले दिन ही धान क्रय केंद्र को जोर का झटका लगा है. किसी भी क्रय केंद्र पर किसान धान बेचने नहीं पहुंचे. नतीजा धान की खरीदारी नहीं की जा सकी.
गोपालगंज : धान की खरीदारी एक दिसंबर से शुरू होनी थी. खरीदारी के पहले ही दिन बनायी गयी योजना विफल हो गयी. ऐसे तो प्रशासन क्रय केंद्र खोले जाने का दावा कर रहा है, लेकिन जिले में धान क्रय केंद्र कहीं दिखाई नहीं दे रहा है. जिला मुख्यालय की पैक्स और व्यापार मंडलों पर भी सन्नाटा पसरा हुआ था. धान की खरीदारी की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. ऐसे तो खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के द्वारा एक दिसंबर से धान क्रय केंद्र खोले जाने को लेकर विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया था. इसके अनुरूप सभी तैयारियां पूरी कर धान खरीद का कार्य शुरू किया जाना था.
जिले की 234 पैक्स में से 166 पैक्स और चार व्यापार मंडल चिह्नित किये गये थे, जहां पर धान की खरीदारी शुरू की जानी थी, लेकिन पहले ही दिन खरीदारी नहीं हो सकी. ऐसे तो धान बेचे जाने को लेकर जिले के लगभग दो हजार किसानों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा रखा है. किसानों से 31 मार्च तक धान की खरीदारी की जानी है. विभाग के द्वारा इस बार धान खरीद किये जाने को लेकर लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है. विभाग के द्वारा अधिक-से-अधिक मात्रा में धान खरीद किये जाने को लेकर निर्देश दिया गया है.
खरीदारी में लगेंगे दो-चार दिन
धान खरीद की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. जिले की 166 पैक्स चार व्यापार मंडल भी खरीदारी के लिए खोल दिये गये हैं. धान में ज्यादा नमी है जिसके कारण अभी खरीदारी में दो-चार दिन लग सकते हैैं. धान पूर्ण रूप से सूखा होना चाहिए. धान लेकर केंद्र पर पहुंचते हैं, तो खरीदारी की जायेगी. ऐसे तो पहले दिन एक भी किसान से धान की खरीदारी की गयी.
बबन मिश्र, जिला सहकारिता पदाधिकारी गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें