अभियान इकबालपुर लेन, मोमिनपुर, मयूरभंज रोड समेत अन्य कई इलाकों में चलाया गया. अभियान के दौरान पुलिस ने कई अवैध निर्माण कार्य रुकवाया. साथ ही कई जगहों पर अवैध निर्माण की सूची भी बनायी गयी. इकबालपुर थाना के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अवैध निर्माण कार्य रुकवाने के दौरान करीब 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इलाके में पुलिस का अभियान जारी रखने का संकेत दिया गया है.
इतना ही नहीं पुलिस अवैध निर्माण की सूची जल्द निगम अधिकारियों को सौंपेगी, ताकि आरोपियों पर कार्रवाई हो सके. इधर निगम अधिकारियों ने कहा कि सूचना मिलने पर यथासंभव कदम उठाये जायेंगे. पुलिस के अभियान को लेकर स्थानीय कुछ लोगों ने काफी सराहना की है. उन्होंने कहा कि इकबालपुर ही नहीं, बल्कि पोर्ट इलाके में कई ऐसी जगह हैं, जहां के लोग अवैध निर्माण से होनेवाली परेशानी झेल रहे हैं. ऐसा अभियान उन इलाकों मेें भी शुरू किये जाने की मांग की गयी है.