Advertisement
आरोप : सिटी मिशन मैनेजर ने छीनी लड़की की माेबाइल
रांची: रांची नगर निगम के सिटी मिशन मैनेजर विकास कुमार ने गुरुवार को नगर निगम में आयी एक लड़की की मोबाइल छीन ली. आरोप है कि उन्होंने चार घंटे तक लड़की का मोबाइल अपने पास में रखा. इस लड़की निगम भवन के बाहर में रोती-गिड़गिड़ाती रही, लेकिन सिटी मिशन मैनेजर ने उसका मोबाइल वापस नहीं […]
रांची: रांची नगर निगम के सिटी मिशन मैनेजर विकास कुमार ने गुरुवार को नगर निगम में आयी एक लड़की की मोबाइल छीन ली. आरोप है कि उन्होंने चार घंटे तक लड़की का मोबाइल अपने पास में रखा. इस लड़की निगम भवन के बाहर में रोती-गिड़गिड़ाती रही, लेकिन सिटी मिशन मैनेजर ने उसका मोबाइल वापस नहीं किया.
शाम में पांच बजे अपर नगर आयुक्त विद्यानंद शर्मा पंकज के हस्तक्षेप के बाद सिटी मिशन मैनेजर ने लड़की का मोबाइल तो लौटा दिया, लेकिन उसमें रखे गये कई महत्वपूर्ण डाटा को डिलीट कर दिया. लड़की को जो मोबाइल वापस किया गया. उसमें उसका चिप भी नहीं था. लड़की के साथ हुई इस घटना की जानकारी नगर आयुक्त प्रशांत कुमार को जब दी गयी, तो उन्होंने मामले की जांच करने आदेश निगम के अधिकारियों को दिया. प्रशांत कुमार के आदेश के बाद शाम में लड़की को मोबाइल दे दिया गया. लड़की की मोबाइल छीनने का आरोप
जिस सिटी मिशन मैनेजर पर लगा है, उनके रिश्तेदार सरकार में बड़े पद पर हैं. एक ताे रांची जिले में अहम पद पर हैं.
मोबाइल फॉरमेट करने के बाद ही देंगे, जहां शिकायत करना है करो : लड़की की मानें तो एनयूएलएम के तहत वह बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रशिक्षण देने का काम करती है. गुरुवार को सिटी मिशन मैनेजर से वह मिलने निगम में गयी थी. सिटी मैनेजर से बात कर ही रही थी कि उनके मोबाइल पर मैसेज आया. वह बात करते-करते ही मैसेज चेक करने लगी. इतने में सिटी मैनेजर ने कहा : बातचीत की रिकाॅर्डिंग कर रही है. इतना कह कर उसने लड़की के हाथ से मोबाइल छिनने का प्रयास किया.
लड़की ने जब मोबाइल छिपाया, तो उन्होंने लड़की का हाथ झटकते हुए मोबाइल को छीन लिया. फिर लड़की से कहा कि उसने बातचीत को मोबाइल में रिकॉर्ड की है. इसलिए वह पहले मोबाइल को फॉरमेट करेंगे, उसके बाद ही मोबाइल को वापस लौटायेंगे. इसपर लड़की ने सिटी मिशन मैनेजर से कहा कि उसने कोई वॉयस रिकॉर्डिंग नहीं की है. वह तो बस अपना मोबाइल का मैसेज चेक कर रही थी. इस पर सिटी मैनेजर ने कहा कि अब तो मोबाइल को पूरा फॉरमेट करने के बाद ही इसे वापस करेंगे. चाहे जहां मन कर रहा है, जाकर शिकायत कर दो.
प्रशिक्षण पर भारी पड़ रहा कमीशन
एनयूएलएम योजना के तहत युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जाता है. नगर निगम भी इसी योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण देने का काम कर रहा है. परंतु इस योजना पर भी कमीशन भारी पड़ रहा है. लड़की की मानें तो प्रशिक्षण दिये जाने को लेकर कुछ बिल के कागजात निगम में पेंडिंग थे. बिल पास करने के एवज में कहा जा रहा था कि जितनी राशि स्वीकृत होगी, उसका 30 प्रतिशत कमीशन के रूप में देना होगा. बस इसी बातचीत के दौरान हमने मोबाइल निकाला तो उसे शक हुआ कि मैं वॉयस रिकॉर्डिग कर रही हूं. फिर हमारा मोबाइल छीन लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement