20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक ने डटकर किया तेंदुए का मुकाबला, बचायी जान

जलपाईगुड़ी. डुआर्स के माल ब्लॉक के लीस रिवर चाय बागान में सुमन राय (21) नामक एक दिहाड़ी मजदूर ने तेंदुए के साथ 10 मिनट तक पूरी बहादुरी से संघर्ष किया और अपनी जान बचाने में सफल रहा. घटना बुधवार शाम की है. चाय बागान के एक श्रमिक सुभाष राय का भाई सुमन राय लीस नदी […]

जलपाईगुड़ी. डुआर्स के माल ब्लॉक के लीस रिवर चाय बागान में सुमन राय (21) नामक एक दिहाड़ी मजदूर ने तेंदुए के साथ 10 मिनट तक पूरी बहादुरी से संघर्ष किया और अपनी जान बचाने में सफल रहा. घटना बुधवार शाम की है.

चाय बागान के एक श्रमिक सुभाष राय का भाई सुमन राय लीस नदी से बालू-पत्थर निकालने का काम खत्म करके साइकिल से कोलागाछी श्रमिक लाइन में घर लौट रहा था. तभी बागान के पांच नंबर सेक्शन में एक झुरमुट से एक तेंदुए ने अचानक उसके ऊपर पीछे से छलांग लगा दी. इस हमले में वह साइकिल से नीचे गिर गया. तेंदुए ने उसकी पीठ, मुंह, गर्दन आदि पर अपने पंजों से गहरा जख्म कर दिया.

घायल होने के बावजूद, अपनी जान बचाने के लिए सुमन बिजली की रफ्तार से उठ खड़ा और उसने बाघ पर जवाबी हमला किया. उसने तेंदुए का कान काट लिया और उसके मुंह व नाक पर पूरी ताकत से वार किया. इससे तेंदुआ डर गया और चाय की झाड़ियों से होते हुए भाग निकला. इसी बीच सुमन की चीत्कार सुनकर उसके बड़े भाई सुभाष राय और अन्य चाय श्रमिक वहां पहुंच गये. सुमन को फौरन बागान के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. गुरुवार को उसे माल महकमा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे एंटी रैबीज इंजेक्शन दिया गया. दोपहर में उसे माल अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.
चाय श्रमिक सुभाष राय ने बताया कि गत शनिवार को भी तेंदुए ने एक व्यक्ति को जख्मी कर दिया था. बीते दो महीनों में इस चाय बागान में वनकर्मी चार तेंदुओं को पिंजड़ा लगाकर पकड़ चुके हैं. जख्मी तेंदुए को पकड़ने के लिए भी माल वाइल्ड लाइफ स्क्वाड ने पिंजड़ा लगाया है. माल वाइल्ड लाइफ स्क्वाड के रेंजर समीर सिकदर ने बताया कि घायल सुमन को इलाज के बाद उसके घर पहुंचा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें