लंदन: प्रतिष्ठित नोकिया ब्रांड के फोन अगले साल की पहली छमाही में फिर बाजार में आएंगे. एचएमडी ग्लोबल कडी प्रतिस्पर्धा वाले मोबाइल बाजार में एंड्रायड आधारित नोकिया फोन बाजार में पेश करने जा रही है. एचएमडी ने फिनलैंड की कंपनी नोकिया के साथ दस साल का ब्रांड लाइसेंस समझौता किया है. इसके तहत वह दुनिया भर में नोकिया ब्रांड के मोबाइल फोन व टेबलेट पेश करेगी.
कंपनी ने एक बयान में कहा है कि नोकिया ब्रांड का पहला स्मार्टफोन 2017 की पहली छमाही में पेश किया जाएगा. यह गठजोड अमेरिका, यूरोप, एशिया, अफ्रीका, भारत व चीन के बाजारों पर ध्यान केंद्रित करेगा.उल्लेखनीय है कि अमेरिकी कंपनी माइक्रोसाफ्ट ने 2014 में नोकिया के हैंडसेट कारोबार को खरीद लिया. बाद में ब्रांडिंग अधिकार एचएमडी ग्लोबल को बेच दिए गए.