नयी दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बाद अब कांग्रेस पार्टी का भी ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह पार्टी का ऑफिसियल आकाउंट हैक करने के बाद उसमें अपशब्द ट्वीट किए गए जिसके बाद पार्टी ने निर्णय लिया है कि वह इस मामले को सदन में उठाएगी.
आपको बता दें कि राहुल गांधी का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट बुधवार की रात हैक कर लिया गया और इस पर अपशब्द भरे ट्वीट पोस्ट कर दिये गये. घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए उनके कार्यालय ने कहा कि समस्या को दूर करने के लिए प्रयास किया जा रहा है. राहुल का अकाउंट पौने नौ बजे रात हैक हुआ और उस पर अपशब्दों से भरे कुछ मैसेज डाल दिये गये, जिसे तुरंत ही डिलीट कर दिया गया.
कांग्रेस पार्टी आज दिल्ली पुलिस के साइबर सेल में राहुल गांधी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट और पार्टी का ट्विटर अकाउंट हैक होने की शिकायत करायेगी.
बीती रात कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसे गिरी हुई हरकत बताते हुए कहा कि राहुल जनता की आवाज उठाते रहेंगे. सुरजेवाला ने कहा, साइबर पुलिस में इसकी औपचारिक शिकायत दर्ज करायी गयी है, आशा है सरकार इसे गंभीरता के साथ लेगी और हैक करने वाले को उचित सजा देगी. राहुल गांधी के टि्वटर अकाउंट से एक के बाद एक कई ट्वीट किये गये. ट्वीट्स की भाषा बेहद आपत्तिजनक है.
आपको बता दें कि राहुल गांधी सोशल साइट पर एक्टिव रहते हैं. 2015 में उन्होंने अपना टि्वटर अकाउंट बनाया था. हालांकि इसे भी उन्होंने ऑफिस के नाम से खोल रखा था. इस अकाउंट के जरिये वो अपनी बात कार्यकर्ता और आम लोगों तक पहुंचाते हैं.