नगरऊंटारी : नगरऊंटारी गढ़वा राष्ट्रीय राज मार्ग 75 पर चचेरिया के समीप पीसीसी सड़क निर्माण होने तथा एनएच 75 पर अनियंत्रित तरीके से छोटे वाहनों के पड़ाव के कारण घंटों आवागमन ठप हो जा रहा है. आवागमन ठप होने के बाद नगरऊंटारी पुलिस को आवागमन चालू कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. ज्ञात हो कि नगरऊंटारी एनएच 75 पर छोटे वाहनों के अनियंत्रित पड़ाव किये जाने से प्रतिदिन बड़े वाहनों का आवागमन ठप हो जा रहा है. नगरऊंटारी के चचेरिया पुल पर विण्डमंगज व धुरकी जाने वाले छोटे वाहनों का पड़ाव वही थाना के समीप विशुनपुरा जानेवाले वाहनों का पड़ाव होता है. कई बार उक्त पड़ाव को हटाया गया, लेकिन इसके बावजूद छोटे वाहन संचालकों द्वारा पड़ाव कर दिया जा है.
बैंको में उमड़ी भीड़
नगरऊंटारी. नगरऊंटारी अनुमंडल मुख्यालय के बैंकों मे दो दिन नोट नहीं रहने के बाद नोट पहुंचते ही पैसे लेनेवालों की भीड़ उमड़ी. नगरऊंटारी कें भारतीय स्टेट बैंक में बैंक केे खुलने के पहले ही बैंक में पैसे लेनेवालों की भीड़ लग गयी. बताया जाता है कि सोमवार तथा मंगलवार को बैंक मे पैसा नहीं रहने के कारण निकासी बंद थी. इन दो दिनों के अंदर पैसे निकालने आये लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ रहा था.
मोटरसाइकिल से गिर कर युवक की मौत
गढ़वा. गढ़वा-अंबिकापुर मार्ग स्थित रंका शिव महुआ के पास एक सड़क दु्र्घटना में अंबिकापुर निवासी अखिलेश कुमार केसरी की मौत हो गयी़ अखिलेश केसरी का ससुराल गढ़वा में है़
वे गढ़वा से रामानुजगंज एक शादी में हिस्सा लेने मोटरसाइकिल से जा रहे थे़ इसी दौरान शिव महुआ के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घायल अवस्था में अखिलेश को इलाज के लिए रंका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद गढ़वा रेफर कर दिया गया़ लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी़