13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्रा में 1245 डोभा निर्माण का लक्ष्य

कर्रा : बीस सूत्री की मासिक बैठक बुधवार को प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष कैलाश राम महतो की अध्यक्षता में हुई. कार्यक्रम का संचालन बीडीओ प्रभात रंजन चौधरी ने किया. उन्होंने बताया कि इस बार कुल 1245 डोभा निर्माण का लक्ष्य कर्रा प्रखंड को मिला है. जिसका बजट प्रति डोभा 23050 रुपये निर्धारित है. वही मेठ […]

कर्रा : बीस सूत्री की मासिक बैठक बुधवार को प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष कैलाश राम महतो की अध्यक्षता में हुई. कार्यक्रम का संचालन बीडीओ प्रभात रंजन चौधरी ने किया. उन्होंने बताया कि इस बार कुल 1245 डोभा निर्माण का लक्ष्य कर्रा प्रखंड को मिला है. जिसका बजट प्रति डोभा 23050 रुपये निर्धारित है. वही मेठ को प्रति डोभा 1360 रुपये मिलेगा. कुआं पूर्ण किये लाभुकों को पंप सेट देने की बात कही गयी. बीएसओ राकेश वर्मा ने बताया कि इस बार योग्य एवं अयोग्य लाभुक का नाम जोड़ने व हटाने का अधिकार पंचायतों को दिया जायेगा. दो हजार सफेद राशन कार्ड के लक्ष्य के एवज में 400 कार्ड पूर्ण किया गया है.
बीइइओ बबन प्रसाद ने बताया कि 19 पंचायतों में से पांच पंचायत के ड्रॉप-आउट बच्चों को शून्य में लाया गया है. सीडीपीओ अनुपमा मिंज ने कहा कि मेरे पास स्टाफ की कमी है. फलत: कार्य करने में काफी कठिनाई हो रही है. बैठक में बारी-बारी से सभी विभागों की समीक्षा की गयी. मौके पर उपाध्यक्ष रामध्यान सिंह, सांसद प्रतिनिधि द्वारिका प्रसाद, तोरपा विधायक प्रतिनिधि मकसूद अंसारी, ज्ञानरंजन सिंह, तेंबा उरांव, प्रमुख रोयल बाखला, मगतराय मांझी, महमूद अंसारी व संबंधित विभाग के पदाधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें