19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं बन रहा ऑनलाइन प्रमाण पत्र, लोग परेशान

बारियातू . प्रखंड में इन दिनों प्रमाण पत्र बनवाने के लिए विद्यार्थी कभी प्रखंड कार्यालय तो कभी प्रज्ञा केंद्र के चक्कर काट रहे हैं. प्रज्ञा केंद्र में आवेदन देने के बाद भी प्रमाण पत्र ससमय नहीं मिल पा रहा है. अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार ने प्रखंड के सीओ व बीडीओ को ऑनलाइन प्रमाण पत्र बनाने का […]

बारियातू . प्रखंड में इन दिनों प्रमाण पत्र बनवाने के लिए विद्यार्थी कभी प्रखंड कार्यालय तो कभी प्रज्ञा केंद्र के चक्कर काट रहे हैं. प्रज्ञा केंद्र में आवेदन देने के बाद भी प्रमाण पत्र ससमय नहीं मिल पा रहा है. अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार ने प्रखंड के सीओ व बीडीओ को ऑनलाइन प्रमाण पत्र बनाने का निर्देश दिया. आदेश के बाद प्रखंड में इसका पालन नहीं हो पा रहा है. प्रखंड के रहिया गांव निवासी वीरेंद्र गंझू, अमित कुमार, चंद्रशेखर लोहरा ने आठ नवंबर को प्रज्ञा केंद्र में प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर आवेदन दिया था. 23 दिन बाद भी इनका प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है.
विद्यार्थियों को कैंप लगाकर मिला प्रमाण पत्र
मनिका. : राजकीयकृत पल्स टू उच्च विद्यालय मनिका में बुधवार को कैंप लगाकर छात्र व छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. अंचलाधिकारी रितेश जायसवाल ने विद्यार्थियों के बीच जाति, आय व स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र का वितरण किया. प्रज्ञा केंद्र मनिका द्वारा 200 जाति प्रमाण पत्र, 150 स्थानीय निवास प्रमाण पत्र व 25 आय प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. मौके पर बीइइओ रामदयाल राम, प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ठाकुर, मुंद्रीका प्रसाद, मृगेंद्र प्रसाद सिंह, प्रज्ञा केंद्र संचालक सतीश कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें