बलरामपुर (कटिहार) : बैंक से रुपये निकालने के लिए कतार में खड़ी मां की गोद में दम घुटने से एक माह की बच्ची की मौत हो गयी. घटना यूनाइटेड बैंक की बलरामपुर शाखा में बुधवार को हुई. बच्ची का दम भारी भीड़ की वजह से वजह से दम घुटा. घटना के बाद लोग गुस्से में आ गये और जमकर हो-हंगामा किया. प्रबंधक और बैंककर्मियों को बैंक में छिप कर अपनी जान बचानी पड़ी. जानकारी मिलते ही एसडीओ, एसडीपीओ सहित बलरामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह शांत कराया. एसडीओ ने मासूम बच्ची की मौत पर अफसोस जाहिर करते हुए परिजनों को 20 हजार मुआवजा देने की बात कही. इस बैंक शाखा में लोग चार बजे सुबह से ही रुपये निकालने के लिए लाइन में खड़े हो गये थे. प्रखंड क्षेत्र के सादोपुर गांव के मो नाजमी की पत्नी अरजुना खातून के नाम से इस बैंक में खाता है, लेकिन पति सुबह से लाइन में लगा हुआ था.
Advertisement
बैंक की कतार में खड़ी महिला की गोद में बच्ची की मौत
बलरामपुर (कटिहार) : बैंक से रुपये निकालने के लिए कतार में खड़ी मां की गोद में दम घुटने से एक माह की बच्ची की मौत हो गयी. घटना यूनाइटेड बैंक की बलरामपुर शाखा में बुधवार को हुई. बच्ची का दम भारी भीड़ की वजह से वजह से दम घुटा. घटना के बाद लोग गुस्से में […]
सुबह करीब 10 बजे वह पत्नी अरजुना खातून को पासबुक देकर लाइन में खड़ा कर मजदूरी करने चला गया. अरजुना की गोद में उसकी एक माह की बच्ची नूर फातमा भी थी. बैंक खुलते ही सभी लोग बैंक शाखा में प्रवेश कर गये. अत्यधिक भीड़ के कारण दम घुटनेसे व भीड़ के दबाव से बच्ची की मौत हो गयी. इसके बाद बैंक परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. शाखा प्रबंधक हरदेव यादव सहित बैंक कर्मी किसी तरह जान बचा कर बैंक परिसर में छिपे रहे. सूचना मिलते ही एसडीओ फिरोज अख्तर, एसडीपीओ चंद्रिका प्रसाद, थानाध्यक्ष शंकर शरण दास, ओपी अध्यक्ष तेलता संदीप कुमार आनंद मौके पर पहुंचे. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने बैंक के सामने घंटों प्रदर्शन करते हुए बैंक कर्मियों व केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाये. एसडीओ फिरोज अख्तर ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए किसी तरह लोगों को शांत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement