10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड स्तरीय उन्न्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

लक्ष्मीपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित स्व.शुक्रदास स्मृति भवन में बुधवार को मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना को लेकर प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय उन्न्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.बैठक में प्रखंड क्षेत्र के मुखिया, वार्ड सदस्य और पंच सदस्य उपस्थित थे.कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू अपने बातों को रखते हुए कहा कि […]

लक्ष्मीपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित स्व.शुक्रदास स्मृति भवन में बुधवार को मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना को लेकर प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय उन्न्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.बैठक में प्रखंड क्षेत्र के मुखिया, वार्ड सदस्य और पंच सदस्य उपस्थित थे.कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू अपने बातों को रखते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए वार्ड विकास समिति का गठन किया जाना है.सात सदस्यीय समिति में तीन महिला सदस्य रहेगी.साथ ही बताया कि इसमें चयनित वार्ड के वार्ड सदस्य अध्यक्ष होगें जबकि पंच सचिव रहेगें.

समिति में एक सदस्य सचिव के द्वारा चयन किया जाएगा जो दसवां पास होगा.समिति में सम्बंधित वार्ड से एक जीविका कर्मी तथा एसटी और एससी से एक सदस्य का चयन वार्ड सभा के माध्यम से किया जायेगा.उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक पंचायत से बीस प्रतिशत वार्ड का चयन इस योजना के लिए चालू वितीय वर्ष में किया गया है.जिसमें प्राथमिकता के आधार पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या की बाहुलता के आधार पर किया गया.साथ ही पंचायत के अंतर्गत खुले से शौच से मुक्त वार्ड का चयन भी प्राथमिकता के आधार पर किया गया है.बीडीओ श्री मुर्मू ने कहा कि वार्ड विकास समिति का खाता वार्ड विकास समिति के अध्यक्ष और सचिव सदस्य के संयुक्त नाम से खुलेगा उन्होंने खाता खोलवाने, कार्य योजना का संधारण करने आदि की समय सीमा को भी बतलाया. साथ ही कहा कि योजना के सर्वे के लिए पीआरएस, ग्रामीण आवास सहायक, विकास मित्र आदि रहेंगे.जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड में इस योजना के लिए 28 वार्ड का चयन किया गया है.मौके पर हरला पंचायत की मुखिया सरिता देवी, चिनबेरिया मुखिया गणेश दास, काला मुखिया ब्रह्मदेव मंडल, नजारी मुखिया पार्वती देवी, मुखिया सुमित्रा देवी, प्रदीप कुमार, अंजू देवी, मूर्ति देवी, कार्यक्रम को जिला जल स्वछता समिति के प्रखंड समन्यवक राहुल कुमार, जीपीएस कैलाश कुमार ने भी अपने बातों को रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें