11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभापति ढूंढ़ेंगे अब नयी सीट नगर सरकार. उपसभापति की सीट बची

नगर परिषद सहरसा. आरक्षित किये गये निर्वाचन क्षेत्रों की सूची जारी होने के बाद अब सहरसा में नगर सरकार की सूरत बदलनी तय है. सूची जारी होने के बाद जहां उपसभापति को राहत मिली है. वहीं सभापति को चुनाव लड़ने के लिए अब नये क्षेत्र का चयन करना होगा. सहरसा : राज्य निर्वाचन आयोग ने […]

नगर परिषद सहरसा.

आरक्षित किये गये निर्वाचन क्षेत्रों की सूची जारी होने के बाद अब सहरसा में नगर सरकार की सूरत बदलनी तय है. सूची जारी होने के बाद जहां उपसभापति को राहत मिली है. वहीं सभापति को चुनाव लड़ने के लिए अब नये क्षेत्र का चयन करना होगा.
सहरसा : राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार की शाम सहरसा नगर परिषद के आरक्षित किये गये निर्वाचन क्षेत्रों की सूची जारी कर दी. जारी सूची के अनुसार उपसभापति की सीट तो बच गयी, लेकिन सभापति को चुनाव लड़ने के लिए दूसरे वार्ड की तलाश करनी पड़ेगी. आयोग की जारी सूची के अनुसार सभापति राजू महतो का वार्ड नंबर 19 सामान्य वर्ग महिला के लिए अनारक्षित कर दिया गया है, जबकि उपसभापति रंजना सिंह का वार्ड नंबर 27 सामान्य वर्ग अन्य के लिए आरक्षित कर दिया गया है.
महिला आरक्षित सीट होने की वजह से अब सभापति को नयी सीट की तलाश करनी पड़ेगी. नगर परिषद के सभापति व उपसभापति पद के आरक्षण की घोषणा अभी नहीं की गयी है. इसकी घोषणा निर्वाचन आयोग ने अभी नहीं की है. आरक्षण की घोषणा के बाद कई पार्षदों के चेहरे पर मायूसी छा गयी, तो कई पार्षद के चेहरे खिल उठे हैं. इस बार एक दर्जन से अधिक पार्षदों के चेहरे बदल जायेंगे. बम यादव, श्याम जायसवाल, अनिल गोप, विनय ठाकुर, मो मुस्तकीम, शिव कुमार रजक, सरस्वती देवी, तेजरानी देवी, मोनिका चौधरी, राजेंद्र यादव, सुबोध साह को दूसरे वार्ड की तलाश करनी पड़ रही है. वार्ड 20 के पार्षद जयप्रकाश शर्मा व वार्ड 23 की पार्षद सिद्धि प्रिया, वार्ड नंबर 36 के पार्षद मिथिलेश झा की सीट सुरक्षित रह गयी है.
कई पार्षद की पत्नी उतरेगी चुनाव मैदान में
नगर परिषद चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है. वार्डों का आरक्षण रोस्टर बदलने से दावेदारों का समीकरण गड़बड़ा गया है. महिला आरक्षित वार्ड में अब वार्ड पार्षद अपनी पत्नी को प्रत्याशी बनाने की जुगत भिड़ा रहे हैं. नगर परिषद चुनाव में 40 वार्डों पर आरक्षण को लेकर पार्षदों ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. कई वार्ड महिला के लिए आरक्षित हो गया है. इसे देखते हुए कई पार्षदों ने अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतारने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. कई पार्षदों ने तो अपने वार्ड के लोगों के साथ बैठक कर अपने पत्नी के चुनाव मैदान में उतरने के बारे में जानकारी भी देना शुरू कर दिया है. कई धुरंधर एक वार्ड से अपनी पत्नी और दूसरे वार्ड से खुद भी नगर परिषद चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं.
वार्डों के आरक्षण की सूची
एक अनारक्षित अन्य
दो पिछड़ी जाति अन्य
तीन अनारक्षित महिला
चार अनारक्षि अन्य
पांच अनारक्षित महिला
छह अनारक्षित महिला
सात अनारक्षित अन्य
आठ अनुसूचित महिला
नौ अनारक्षित महिला
10 अनारक्षित अन्य
11 अनारक्षित महिला
12 अनारक्षित अन्य
13 अनुसूचित अन्य
14 अनुसूचित अन्य
15 पिछड़ा जाति महिला
16 अनारक्षित महिला
1 पिछड़ा जाति अन्य
1 अनारक्षित अन्य
19 अनारक्षित महिला
20 अनारक्षित अन्य
21 अनारक्षित अन्य
22 अनारक्षित महिला
23 अनारक्षित अन्य
24 अनारक्षित अन्य
23 अनारक्षित महिला
26 पिछड़ा जाति महिला
27 अनारक्षित अन्य
28 अनारक्षित अन्य
29 अनारक्षित अन्य
30 अनारक्षित महिला
31 पिछड़ा वर्ग महिला
32 अनारक्षित महिला
3 अनारक्षित महिला
34 अनारक्षित अन्य
35 पिछड़ा वर्ग अन्य
36 अनारक्षित अन्य
37 अनारक्षित महिला
38 पिछड़ी जाति महिला
39 पिछड़ा जाति अन्य
40 अनारक्षित महिला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें