करपी (अरवल) : मुख्यालय स्थित इंटर-स्तरीय उच्च विद्यालय के परिसर में बुधवार को नेहरू युवा क्लब अरवल के द्वारा पड़ोस युवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उपस्थित अतिथियों के द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण के उपरांत द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत उद्घाटन किया गया. बालिकाओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया. जिला परिषद् सदस्य आनंद चंद्रवंशी ने संबोधित करते हुए
कहा की भारतीय संस्कृति एवं संस्कार से ही राष्ट्र का विकास संभव है.
राष्ट्र निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. अतः जरूरी है कि युवाओं में राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना जगाने हेतु विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाय. भारतीय संस्कृति विश्व की धरोहर है. रंजीत महाप्रभु ने संबोधित करते हुए कहा कि युवा चाहे तो ग्रामीण क्षेत्रों में भी रोजगार की पूरी संभावना है. ग्रामीण क्षेत्रो में युवाओ की बेरोजगारी एक प्रमुख समस्या है लेकिन स्वरोजगार की असीम संभावनाएं भी ग्रामीण क्षेत्रों में है. डेयरी उद्योग, सिलाई-कढ़ाई, बढ़ई-गिरी, सामूहिक खेती, मोमबत्ती निर्माण समेत अन्य कई प्रकार के कुटीर उद्योग अपना कर ग्रामीण जीवन को समृद्ध वनाया जा सकता है. आज के परिवेश में युवाओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की महती आवश्यकता है. इस मौके पर मंटु मल्होत्रा,रामस्वरूप पासवान , संतोष श्रीवास्तव , सरपंच सुजांति देवी, राजेश कुमार, विशाल कुमार, अभिमन्यु कुमार, रमेश कुमार, हंसराज एवं धनंञ्जय कुमार समेत अन्य ने अपनी विचार रखे.
सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत मिला 380 एनसी कीट