नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट आज हैक कर लिया गया था बाद में फिर से उसे रिकवर किया गया. हैकरों ने उनके ऑफिसियल अकाउंट से कई आपत्तिजनक ट्वीट किये. हालांकि बाद में अपशब्द वाले ट्वीट को हटा दिया गया.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसे गिरी हुई हरकत बताते हुए कहा कि राहुल जनता की आवाज उठाते रहेंगे. सुरजेवाला ने कहा, साइबर पुलिस में इसकी औपचारिक शिकायत दर्ज करायी गयी है, आशा है सरकार इसे गंभीरता के साथ लेगी और हैक करने वाले को उचित सजा देगी.
राहुल गांधी के टि्वटर अकाउंट से एक के बाद एक कई ट्वीट किये गये.ट्वीट्स की भाषा बेहद आपत्तिजनक है. राहुल गांधी सोशल साइट पर कम एक्टिव रहते हैं. 2015 में उन्होंने अपना टि्वटर अकाउंट बनाया था. हालांकि इसे भी उन्होंने ऑफिस के नाम से खोल रखा था. इस अकाउंट के जरिये वो अपनी बात कार्यकर्ता और आम लोगों तक पहुंचाते हैं.