नयी दिल्ली : नौकरीपेशा लोगों को अकाउंट में सैलरी के पैसे निकालने में ज्यादा परेशानी न हो, इसे लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया सतर्क है. आरबीआई ने इसे लेकर विशेष प्लानिंग भी की है. इसके तहत दिसंबर के पहले सप्ताह में बैंकों की उन शाखाओं में 20 से 30 फीसदी तक ज्यादा कैश सप्लाई किया जायेगा, जहां लोगों के सैलरी अकाउंट हैं. टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बात को ध्यान में रख कर बुधवार शाम से बैंकों और एटीएम में 500 के नये नोटों की सप्लाई तेज कर दी गये है.
आरबीआई भी इस बात का आकलन कर चुका है कि सैलरी आने के बाद बैंकों और एटीएम में आने वाले ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी. आम तौर पर नौकरी-पेशा वाले लोगों के अकाउंट में महीने के पहले सप्ताह में सैलरी क्रेडिट होती है. काॅरपोरेट सेक्टर भी इसी अवधि में अपने कर्मियों की सैलरी उनके खातों में डालता है. इसलिए आरबीआई ने 30 नवंबर की शाम नोटों का सप्लाई बढ़ा दी है.
आरबीआई ने बैंकों को भी अपनी वैसी शाखाओं में पर्याप्त संख्या में कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने की सलाह दी है, जिनके पास सैलरी अकाउंट हैं. जिन कर्मचारियों के पास बैंक अकाउंट नहीं हैं, उनके नये खाते खोलने की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए विशेष शिविर लगाये जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्रालय के निर्देश पर सैलरी डे को ध्यान में रखते हुए मंगलवार तक कैश की सप्लाई के लिए भारतीय वायुसेना के विमानों की भी मदद ली गयी. इन विमानों के जरिए 210 टन करंसी नोट्स देश भर में मौजूद आरबीआई के विभिन्न सेंटर्स पर पहुंचाये गये हैं.