लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि धन कोई काला नहीं होता है, बल्कि उसका लेन-देन काला और सफेद होता है. उन्होंने उक्त बातें पंतजलि फूड पार्क के उद्घाटन के अवसर पर कही. अखिलेश ने इस मौके पर कहा कि वे प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर करना चाहते हैं, लेकिन कुछ लोग हैं जो रफ्तार को उलझा रहे हैं.
अखिलेश ने इस अवसर पर कहा कि सभी को यह बात समझ लेनी चाहिए कि इस देश में दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है. इसलिए इस प्रदेश की उपेक्षा नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि मैंने प्रदेश के विकास के लिए ‘एक्सप्रेस वे’ बनवाया है. ‘एक्सप्रेस वे’ के जरिये किसान अपने उत्पादों को मंडी तक आसानी से पहुंचा सकेंगे. जब किसान सामान एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जा पायेंगे, तो उनका विकास अवश्यंभावी हो जायेगा. यही कारण है कि मैं प्रदेश में परिवहन की आदर्श व्यवस्था उपलब्ध कराना चाहता हूं. बाबा रामदेव का फूड पार्क भी इस क्रम की कड़ी है. यह भी एक्सप्रेस वे के किनारे ही है.
UP: CM Akhilesh Yadav and Baba Ramdev inaugurated Patanjali food park in Lucknow. pic.twitter.com/maHO7QfLBP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 30, 2016
अखिलेश ने बाबा रामदेव को धन्यवाद दिया कि उन्होंने पूरे विश्व में योग को लोकप्रिय बनाया. योग से जीवन में अनुशासन आता है और जीवन सुंदर बनता है. इस मौके पर बाबा रामदेव भी उपस्थित थे. बाबा रामदेव ने अखिलेश यादव को अच्छे संस्कारों वाला मुख्यमंत्री बताया है. उन्होंने कहा कि वे बोलते कम है, जबकि काम ज्यादा करते हैं.