चंडीगढ़ : टीम इंडिया के स्टार अॅालराउंडर युवराज सिंह आज अपनी मंगेतर हेजेल कीच से विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं. कल इन दोनों के संगीत की रस्म हुई. युवराज सिंह ने ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर लिखा- मैं आज से नयी इनिंग की शुरुआत करने जा रहा हूं. कृपया नवदंपती को आशीर्वाद दें. युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर तसवीर भी साझा की है.इस तसवीर में युवराज और हेजेल साथ हैं, हेजेल के हाथों में मेंहदी लगी हुई है.
युवराज-हेजल की शादी आज, जानें दोनों सबसे पहले किस बाबा का लेंगे आशीर्वाद
आज युवराज सिंह और हेजेल कीज की शादी चंडीगढ़ के गुरुद्वारे में होगी. इस शादी में टीम इंडिया के खिलाड़ी भी शिरकत करने वाले हैं. विराट ने इस बारे में जानकारी दी है, खिलाड़ियों ने कल संगीत में भी शिरकत की थी. युवराज और हेजेल की सगाई पहले ही हो चुकी थी. हेजेल बॉलीवुड की एक्ट्रेस हैं और उन्होंने सलमान खान के साथ एक मूवी की है. शादी में शामिल होने के लिए युवराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुद जाकर आमंत्रित किया है. इस शादी में कई गणमान्य लोग शामिल होने वाले हैं.