25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्संग चौक पर छात्राें ने किया सड़क जाम

देवघर : विश्वविद्यालय बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले देवघर में बाबा बैद्यनाथधाम विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग सहित परीक्षा स्थगित कर बार-बार तिथि आगे बढ़ाने के विरोध में मंगलवार को छात्रों ने सत्संग चौक पर देवघर-जसीडीह मुख्य मार्ग सहित देवघर-गिरिडीह मुख्य पथ को जाम कर दिया. छात्रों की अगुवाई समिति के संयोजक रामानुज कुमार […]

देवघर : विश्वविद्यालय बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले देवघर में बाबा बैद्यनाथधाम विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग सहित परीक्षा स्थगित कर बार-बार तिथि आगे बढ़ाने के विरोध में मंगलवार को छात्रों ने सत्संग चौक पर देवघर-जसीडीह मुख्य मार्ग सहित देवघर-गिरिडीह मुख्य पथ को जाम कर दिया. छात्रों की अगुवाई समिति के संयोजक रामानुज कुमार सिंह कर रहे थे.

सैकड़ों की संख्या में छात्रों के सड़क पर उतर जाने से मुख्य पथ पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. सड़कों के दोनों तरफ छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी. पैदल आवागमन करने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद मौके पर नगर थाने की पुलिस पहुंची तथा काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम खत्म कराया गया. आक्रोशित छात्रों ने सूबे के मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त देवघर को कार्यालय कक्ष में ज्ञापन सौंपा. रामानुज कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा आधी-अधूरी तैयारी के साथ परीक्षा शुरू कर दिया जाता है. यही वजह है कि बार-बार परीक्षा स्थगित करना पड़ता है.

शैक्षणिक सत्र नियमित नहीं होने के कारण छात्रों को हर वक्त परेशानी का सामना करना पड़ता है. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में किसान, मजदूर व गरीब लोगों के बच्चे पढ़ते हैं. तीन वर्ष का स्नातक कोर्स पूरा करने में पांच वर्ष एवं दो वर्ष का पीजी कोर्स पूरा करने में चार साल का वक्त लग जाता है. छात्रों के भविष्य को देखते हुए अविलंब देवघर में नया विश्वविद्यालय खोला जाये. ज्ञापन में कंचन कुमार सिंह, मनोज कुमार यादव, आशीष कुमार सिंह, उमेश भंडारी, अरविंद कुमार, राहुल कुमार, नीतीश कुमार, शमशाद अंसारी, सुबोध कुमार, प्रवेश कुमार, राहुल कुमार, नरेश साह, उत्तम कुमार, ब्रजकिशोर राणा, पिंकू कुमार यादव, चंद्रकिशोर यादव, नंदन कुमार सिंह, नंदलाल यादव, करण कुमार सिंह, नंदन कुमार शर्मा आदि के हस्ताक्षर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें