17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसीबी को मिला आरसीएच का पत्र, करोड़पति प्रमोद लोकसेवक

धनबाद: आय से करोड़ों रुपये की अधिक संपत्ति मिलने के बाद चर्चा में आये एनआरएचएम के अनुबंधकर्मी (ब्लॉक अकाउंट मैनेजर) प्रमोद कुमार लोक सेवक के दायरे में आता है. वह ठेकाकर्मी नहीं है. आरसीएच पदाधिकारी रांची ने एसीबी को मंगलवार को इस आशय का पत्र भेजा है. धनबाद प्रमंडलीय एसीबी ने आरसीएच पदाधिकारी को दो […]

धनबाद: आय से करोड़ों रुपये की अधिक संपत्ति मिलने के बाद चर्चा में आये एनआरएचएम के अनुबंधकर्मी (ब्लॉक अकाउंट मैनेजर) प्रमोद कुमार लोक सेवक के दायरे में आता है. वह ठेकाकर्मी नहीं है. आरसीएच पदाधिकारी रांची ने एसीबी को मंगलवार को इस आशय का पत्र भेजा है. धनबाद प्रमंडलीय एसीबी ने आरसीएच पदाधिकारी को दो सितंबर को ही पत्र भेज कर पूछा था कि अनुबंधकर्मी (ब्लॉक अकाउंट मैनेजर) प्रमोद कुमार लोक सेवक है या ठेकाकर्मी? साथ ही प्रमोद की वेतन विवरणी मांगी गयी थी. विभाग की ओर से पत्र का जबाव नहीं भेजा गया था.
एसीबी टीम ने रांची आरसीएच ऑफिस जाकर प्रमोद के मामले में लिखित जानकारी मांगी और पत्र का हवाला दिया. मंगलवार को विभाग ने एसीबी को लिखित दे दिया है. प्रमोद की वेतन विवरणी नहीं मिलने से जांच एजेंसी को संपत्ति व आय मूल्यांकन में तकनीकी बाधा आ रही थी. प्रमोद द्वारा अर्जित चल-अचल संपत्ति भी लगभग 15 करोड़ होने की संभावना है. प्रमोद के घर, वाहन समेत सभी संपत्ति का एसीबी मूल्यांकन कर रही है. प्रमोद के खिलाफ दर्ज आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच चल रही है.
फ्लैश बैक
भूली निवासी प्रमोद कुमार झरिया-सह-जोड़ापोखर सीएचसी चासनाला मेें ब्लॉक अकाउंट मैनेजर था. 22 जून को प्रमंडलीय एसपी सुदर्शन प्रसाद मंडल के नेतृत्व में एसीबी ने प्रमोद के चार ठिकानों पर छापामारी कर करोड़ों की संपत्ति का पता लगाया था. इनमें सहयोगी नगर सरायढेला में आलीशान मकान, बैंकों के लॉकर में रखे जेवर आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें