22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में इंजीनियरिंग छात्र की मौत

आसनसोल. आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज के आइटी विभाग के द्वितीय वर्ष के छात्र शुभम कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई. घटना की सूचना पाकर पुरूलिया से उसके परिजन आये और शव पैतृक निवास पूर्णिया चले गये. मंगलवार की सुबह कॉलेज में मृतक की याद में एक मिनट का मौन रखा गया और कक्षाएं स्थगित […]

आसनसोल. आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज के आइटी विभाग के द्वितीय वर्ष के छात्र शुभम कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई. घटना की सूचना पाकर पुरूलिया से उसके परिजन आये और शव पैतृक निवास पूर्णिया चले गये. मंगलवार की सुबह कॉलेज में मृतक की याद में एक मिनट का मौन रखा गया और कक्षाएं स्थगित कर दी गयीं.
कॉलेज के डीन प्रबंधन आरएन दास ने बताया कि शुभम किराये के मकान में रहता था. सोमवार की रात वह अपने दो दोस्तों के साथ खाना खाने के बाद उनकी मोटरबाइक से घूमने निकला था.
भगत सिंह मोड़ के निकट वे तीनों रुक गये. इस दौरान शुभम बाइक लेकर आसनसोल इएसआइ अस्पताल की ओर निकला. काफी देर गुजरने के बाद भी वह वापस नहीं आया तो दोस्तों ने उसकी खोज खबर शुरू कर दी. शुभम जुबली मोड़ डिवाइडर के पास खून से लथपथ होकर गिरा था. मोटरसाइकिल कुछ दूरी पर गिरी हुई थी. उसके मित्र उसे आसनसोल जिला अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कॉलेज के विद्यार्थियों ने बताया कि शुभम को बाइक चलाने में दक्ष नहीं था. सीखने की प्रक्रिया से गुजर रहा था. मोटरसाइकिल चलाते समय उसने हेलमेट भी नहीं पहनी थी. रात को सड़क खाली पाकर संभवत: उसने तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल चलाई. अनियंत्रित होकर जुबली मोड़ के निकट डिवाइडर से जा टकराया. घटना से कॉलेज में शोक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें