11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने बुलहू गांव में पेयजल सुविधा की मांग की

जनता दरबार में अपर समाहर्ता ने सुनी लोगों की समस्याएं लातेहार : माहरणालय में आयोजित मंगलवारीय जनता दरबार में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता के निर्देश पर अपर समाहर्ता नेलशन एयोन बागे ने कार्यालय कक्ष में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. जनता दरबार में चंदवा प्रखंड के बुलहू निवासी बाल गोविंद गंझू ने दर्जनों ग्रामीणों का हस्ताक्षर […]

जनता दरबार में अपर समाहर्ता ने सुनी लोगों की समस्याएं
लातेहार : माहरणालय में आयोजित मंगलवारीय जनता दरबार में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता के निर्देश पर अपर समाहर्ता नेलशन एयोन बागे ने कार्यालय कक्ष में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं.
जनता दरबार में चंदवा प्रखंड के बुलहू निवासी बाल गोविंद गंझू ने दर्जनों ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौंप कर गांव में पेयजल सुविधा की मांग की. बताया कि गांव में पेयजल सुविधा नहीं होने के कारण ग्रामीणों को नदी व नाला का पानी पीना पड़ रहा है. इस पर अपर समाहर्ता श्री बागे ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
मनिका थाना क्षेत्र के मटलौंग ग्राम की सुमित्रा देवी ने आवेदन देकर बरसात में कच्चा मकान गिरने के बाद से हो रही परेशानी से अवगत कराते हुए नये आवास की मांग की. इस पर अपर समाहर्ता श्री बागे ने मनिका अंचलाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बरवाडीह प्रखंड के ठुठा कुसुम निवासी देवंती ने राशन कार्ड रद्द होने की शिकायत की. उन्होंने राशन कार्ड पुन: बनाने की मांग की.
चंदवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कार्यरत नर्स अनीता व किरण कुमारी ने वेतन भुगतान की मांग की.
बरवाडीह प्रखंड की केचकी पंचायत की मुखिया ने गांवों में कई घरों को बिजली से वंचित किये जाने एवं ठेकेदार द्वारा कार्य में अनियमितता बरते जाने की शिकायत की. श्री बागे ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता तथा बरवाडीह बीडीओ को जांच करने का निर्देश दिया. केचकी के ही राधिका सिंह ने आवेदन देकर कहा कि राशन और केरोसिन तेल निर्धारित मात्र में नहीं दिये जाने पर जब उन्होंने विरोध किया तो डीलर द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया. श्री बागे ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को इस संबंध में कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मनिका प्रखंड के बरवैया निवासी अरविंद प्रसाद ने उनकी जमीन पर बने बांध में जबरन पीसीसी सड़क बना देने का आरोप गांव के चंदन प्रसाद पर लगाया. अपर समाहर्ता ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया.
जनता दरबार में उपरोक्त मामलों के अलावा बीपीएल, राशन कार्ड, जमीन बंदोबस्ती, पेंशन आदि के कई मामले आये. इन मामलों के समाधान के लिए अपर समाहर्ता ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. जनता दरबार में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनदंन बड़ाइक एवं जन शिकायत कोषांग कर्मी अमीना उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें