Advertisement
अपनी डफली अपना राग बजा रहे भाजपा नेता : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी और उनकी पार्टी के नेताओं को यह बात मान लेनी चाहिए कि नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार की तैयारी नही थी. इसलिए आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.उन्होंने कहा कि यदि तैयारी […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी और उनकी पार्टी के नेताओं को यह बात मान लेनी चाहिए कि नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार की तैयारी नही थी. इसलिए आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.उन्होंने कहा कि यदि तैयारी ठीक होती तो सबसे ज्यादा खुश आम लोग होते, लेकिन ऐसा हो न सका. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी को विपक्ष की अपनी मर्यादा और सम्मान का ख्याल रखते हुए सभी बातों का विरोध नहीं करना चाहिए. लोकतंत्र की राजनीति में सिर्फ विपक्ष का विरोध करना ही काम नहीं होता है. सरकार के उन फैसलों का समर्थन भी करना चाहिए, जो जनता के हित में होता है. लेकिन, भाजपा के नेता बस अपनी डफली अपना राग बजाते हैं.
सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले का समर्थन किया है. उन्होंने साफ कहा है कि पीएम का फैसले के पीछे भावना सही है, इसलिए इसका सम्मान किया जाना चाहिए. सिंह ने कहा कि नोटबंदी के चलते ग्रामीण इलाकों में परेशानी हो रही है. इस तरह की कमियों के मुद्दे को उठाने से पार्टी पीछे नहीं हटेगी. नोटबंदी के बाद बाजार में छुट्टे नोटों की कमी हो गयी. बैंकों में पर्याप्त नोट नहीं होने के कारण लंबी लाइनें लगी है. देश के अधिकांश एटीएम अभी तक ठीक नहीं हुए हैं. सिंह ने कहा कि किसानों से 150 क्विंटल तक धान की खरीद की जायेगी. इसके अलावा इस बार धान खरीद को लेकर कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है.
यानी सभी किसानों से धान लिया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने धान खरीद की पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाये रखने का आदेश दिया है. बिहार में धान की खरीद 15 नवंबर से शुरू हो चुकी है. पैक्स, व्यापार मंडल या राज्य खाद्य निगम के क्रय केंद्रों में जितना धान आयेगा उसकी खरीदारी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement