17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक को मारी गोली,मायागंज में भरती

अपराध. बहन की शादी में शामिल होने आया था हबीबपुर का परवेज आलम उर्फ बाबर जिले में अपराध नहीं थम रहा है. पिछले कुछ िदनों से रोज कहीं न कहीं अपराधी िकसी बढ़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं. मंगलवार को हबीबपुर के युवक को चमेलीचक के पास आम के एक बगीचे के पास अपराधियों […]

अपराध. बहन की शादी में शामिल होने आया था हबीबपुर का परवेज आलम उर्फ बाबर

जिले में अपराध नहीं थम रहा है. पिछले कुछ िदनों से रोज कहीं न कहीं अपराधी िकसी बढ़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं. मंगलवार को हबीबपुर के युवक को चमेलीचक के पास आम के एक बगीचे के पास अपराधियों ने गोली मार दिया. घायल युवक अस्पताल में भरती है.
भागलपुर : हबीबपुर के रहने वाले युवक परवेज आलम उर्फ बाबर को सोमवार की रात अपराधियों ने चमेलीचक आम बगीचे के पास गोली मारी. गोली परवेज के बांह में लगी. मायागंज स्थित अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है
. वह पेइंग वार्ड में भरती है. परवेज ने बताया कि सोमवार की रात लगभग सवा ग्यारह बजे बगीचे के पास उसे चार लड़कों ने घेर लिया. उनमें से दो की पहचान उसने की जो हबीबपुर का छोटू और चमेलीचक का परवेज है. बाकी दो अपराधियों काे वह नहीं पहचान सका. परवेज ने बताया कि वह 26 नवंबर को अपनी बहन सगूफी की शादी में शामिल होने आया था. उसने बताया कि वह मुजफ्फरपुर में कपड़ा का व्यवसाय करता है.
जिस लड़की के साथ भागा था वह उसे छोड़ भाग गयी. परवेज उर्फ बाबर ने बताया कि वह चमेलीचक की रेशमा रहमान के साथ वह लगभग डेढ़ महीने पहले भागा था. रेशमा परवेज को छोड़ वापस आ गयी. परवेज ने बताया कि उसने रेशमा के साथ निकाह भी कर लिया था पर वह निकाह नहीं होने की बात कह रही है. परवेज का कहना है कि बांका में लड़की की नानी ने उन दोनों का निकाह कराया था. उसने कहा कि इसी निकाह की वजह से उसके परिजन उससे नाराज हैं.
परिजनों की नाराजगी की वजह से वह घर भी नहीं जा रहा. अपनी बहन की शादी में भी वह आया जरूर पर घर नहीं गया. उसका कहना है कि बाहर से ही उसने शादी देखी. सोमवार की रात रेशमा और उसके माता-पिता के साथ वह बात कर रहा था. बात कर वह जाने लगा तो चार लड़कों ने उसे घेर लिया. उनमें से एक ने गोली चलायी पर वह नहीं चली. दोबारा गोली चली पर उसे नहीं लगी. तीसरी बार गोली चलाने पर उसकी बांह में गोली लगी.
बेलगाम हो गये हैं अपराधी. पिछले कुछ समय से जिले में आपराधिक घटनाएं काफी बढ़ गयी हैं. हत्या, फायरिंग वह बमबाजी की घटनाएं हुई हैं.
सोमवार की रात चमेलीचक स्थित आम बगीचे के पास परवेज को मारी गोली, उसके बायें हाथ में लगी गाेली
चार अपराधियों ने परवेज को रोक कर मारी गोली, हबीबपुर के छोटू और कजरैली के परवेज की उसने पहचान की
15 दिनों में जो बड़ी आपराधिक घटनाएं हुई हैं
29 नवंबर-मधुसूदनपुर में छोटू मंडल की हत्या.
28 नवंबर-हबीबपुर में परवेज नाम के युवक को गोली मारी, चल रहा इलाज.
28 नवंबर-सैंडिस कंपाउंड में तीन जगह बम धमाका.
28 नवंबर-बरहपुरा रेलवे लाइन के पास रिक्शा चालक को गोली मारी.
28 नवंबर-सन्हौला बाजार में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या.
27 नवंबर-इशाकचक इश्वर नगर में चार साल के बच्चे को गोली मारी.
27 नवंबर-मधुसूदनपुर के विशनपुर में लगभग 20 राउंड फायरिंग.
27 नवंबर-यूको बैंक के करेंसटी चेस्ट मैनेजर को लूटने का प्रयास.
26 नवंबर-सुल्तानगंज में निजी बस स्टैंड संचालक को गोली मारी.
25 नवंबर-पीरपैंती में अपराधियों ने ट्रक लूटा, ड्राइवर व खलासी को बांध कर फेंका.
24 नवंबर-बबरगंज में निर्माणाधीन मकान के रखवाले बुजुर्ग की हत्या.
18 नवंबर-कपड़ा व्यवसायी जयप्रकाश डोकानिया से 20 लाख की रंगदारी मांगी गयी, मास्टरमाइंड अब भी फरार.
17 नवंबर-सुल्तानगंज बस स्टैंड किरानी लक्ष्मण मंडल को अकबरनगर में गोली मारी.
15 नवंबर-मोजाहिदपुर के सिकंदरपुर-गुड़हट्टा रोड में राजा दास नाम के अपराधी ने पिस्तौल लहराया, मिठाई दुकानदार को धमकाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें