13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा महोत्सव में सांस्कृतिक धरोहर की दिखी झलक

मधुबनी : जिला युवा महोत्सव मंगलवार को वाट्सन उच्च विद्यालय के आॅडिटोरियम में मनाया गया. युवा महोत्सव का उद्घाटन जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर डीएम ने कहा कि युवाओं को पढाई के साथ- साथ खेलकूद, संगीत, नृत्य एवं अन्य विद्याओं में भी अभिरुचि रखनी चाहिए. इससे छात्र-छात्राओं […]

मधुबनी : जिला युवा महोत्सव मंगलवार को वाट्सन उच्च विद्यालय के आॅडिटोरियम में मनाया गया. युवा महोत्सव का उद्घाटन जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर डीएम ने कहा कि युवाओं को पढाई के साथ- साथ खेलकूद, संगीत, नृत्य एवं अन्य विद्याओं में भी अभिरुचि रखनी चाहिए.

इससे छात्र-छात्राओं के प्रतिभा का विकास होता है. युवा अपने सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा के लिए लोक गीत, लोक गाथा, सुगम संगीत, शास्त्रीय नृत्य सीख कर जिला, राज्य व देश का नाम उज्ज्वल करें. डीएम ने युवा महोत्सव में भाग लेने वाले कलाकारों के उज्वल भविष्य की कामना की. कहा कि यह युवाओं के आगे बढ़ने का सबसे सुनहरा अवसर है. इसमें सफल होने वाले छात्रों को राज्य स्तर व उससे बाहर अपनी कला जौहर का प्रदर्शन करने व अपना नाम रौशन करने का अवसर मिलेगा

सुबह से ही थी गहमागहमी : कलाकारों ने अपने कला प्रदर्शन से निर्णायक मंडली को प्रभावित करने की कोशिश की. इस दौरान एक ओर जहां विभिन्न विधाओं में प्रतिभागियों में प्रथम स्थान पाने के लिये कड़ा संघर्ष करना पड़ा वहीं समूह लोक गीत में एक मात्र प्रतिभागी अरविंद कुमार को उनके कमजोर प्रदर्शन के बाद भी राज्य स्तर पर प्रदर्शन करने का मौका मिल गया.
15 से 35 साल के प्रतिभागी हुए शामिल
महोत्सव की शुरुआत शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय की शिक्षिका मधु कुमारी द्वारा भगवती बंदना जय जय भैरवि असुर भयावनि से हुई. कार्यक्रम में 15 से 35 वर्ष के प्रतिभागियों ने 8 विद्याओं में अपने- अपने जौहर का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में शास्त्रीय गायन, वादन, समुह लोक गीत, शास्त्रीय नृत्य, समूह लोक नृत्य, चाक्षुष कला वक्तृता, एकांकी नाट में कलाकारों ने अपने अपने विद्या का प्रदर्शन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें