बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को बीस सूत्री कमेटी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष विभाष दास की अध्यक्षता में हुई. इसमें क्षेत्र में चल रही सरकारी योजनाओं की जानकारी ली गयी. कमेटी ने डोभा निर्माण में हुई अनियमितता पर जांच टीम गठन करने का निर्णय लिया. विभाष दास ने कहा कि जिन बीपीएल कार्डधारियों का इंदिरा आवास स्वीकृत हुआ है.
वैसे कार्डधारियों के लिए प्राथमिकता के आधार शौैचालय का निर्माण करवाया जाये. बैठक में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी और चिकित्सा पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने के कारण कमेटी ने नाराजगी जाहिर की. कमेटी ने उन पदाधिकारियों को शोकॉज करने का निर्देश बीडीओ ललित प्रसाद सिंह को दिया. बैठक में सीओ अभय नारायण झा, एमओ अरूण कुमार, शिवानंद घटवारी, बीइइओ अर्जुन महतो, बसंत नारायण सिंह, भानुप्रिया नायक, प्रदीप सीट, रास बिहारी साव, परमेश्वर हेंब्रम, राज कुमार कर, नसीम अंसारी आदि उपस्थित थे.