चाईबासा : सदर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में डोभा व शौचालय निर्माण के लिए अब जॉब कार्ड लाभुकों को वर्क कोड खोलना अनिवार्य हो गया है. लाभुक को अपनी जमीन पर शौचालय या डोभा निर्माण कराना है, तो वर्क कोड खोलना ही होगा. सदर प्रखंड में मंगलवार को हुई बैठक में बीडीओ मुकेश मछुवा ने रोजगार सेवक व पंचायत सेवक को उक्त निर्देश दिया.
प्रत्येक पंचायत में मुखिया, पंचायत सेवक व रोजगार सेवक के तीन सदस्यीय टीम बना कार्य किया जा रहा है. सदर प्रखंड में अबतक एक भी लाभुक का वर्क कोड नहीं खोला गया है. दो दिनों में लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने का आदेश दिया. बैठक में बीपीओ साखी मुंडा समेत पंचायत सेवक व रोजगार सेवक उपस्थित थे. निर्णय लिया गया कि एक दिसंबर को तीन बजे बैठक होगी. इसमें सभी पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व जेई को शामिल होने का निर्देश दिया गया है. वहां वर्क कोड की समीक्षा की जायेगी.