11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर माह प्रकाशित होगी विकास संबंधी पत्रिका

सीतामढ़ी : हर साल स्थापना दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा निकाले जाने वाली स्मारिका का अब हर माह प्रकाशन किया जाएगा. जिला प्रशासन द्वारा कराए गए विकास कार्य व सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से सजी पत्रिका अब हर माह निकाली जाएगी. समाहरणालय में मंगलवार को आयोजित जिला समन्वय समिति की बैठक में […]

सीतामढ़ी : हर साल स्थापना दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा निकाले जाने वाली स्मारिका का अब हर माह प्रकाशन किया जाएगा. जिला प्रशासन द्वारा कराए गए विकास कार्य व सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से सजी पत्रिका अब हर माह निकाली जाएगी. समाहरणालय में मंगलवार को आयोजित जिला समन्वय समिति की बैठक में डीएम राजीव रौशन ने इसकी मंजूरी दी. बैठक में स्थापना दिवस समारोह की तैयारी की समीक्षा की गई.

वहीं बथनाहा प्रखंड के टंडसपुर में प्रस्तावित बस पड़ाव के निर्माण पर चर्चा करते हुए डीएम ने बस पड़ाव में मिट्टीकरण का काम मनरेगा के तहत कराने का आदेश दिया. जबकि चहारदीवारी, चापाकल, यात्री शेड व शौचालय के निर्माण के लिए स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन प्रमंडल संख्या एक के कार्यपालक अभियंता को प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया. बागमती नदी पर बनने वाले तीन पुलों के अलावा बगही धाम जाने वाली सड़क में प्रस्तावित पुल के निर्माण की जिम्मेदारी बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को सौंपी गई. डीएम ने बागमती नदी पर पुल निर्माण की लागत 25 लाख से उपर का होने की स्थिति में प्राक्कलन विभाग को भेज अनुमोदन प्राप्त करने का निर्देश दिया.

भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को अविलंब समाहरणालय का सौंदर्यीकरण कराने का आदेश दिया गया. बैठक में प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत ग्राम सभा से संबंधित कारवाई व अनुमोदित पंजी की समीक्षा की गई. जिसमें पाया गया कि बैरगनिया, बाजपट्टी, चोरौत, डुमरा, नानपुर व सुप्पी प्रखंड के 211 पंचायतों ही सूची आवास साफ्ट पर अपलोड की गई है. शेष प्रखंडों की उपलब्धि शून्य है. बैठक में संबंधित अधिकारियों को अविलंब सूची अपलोड करने का आदेश दिया गया. मौके पर डीडीसी ए रहमान, एडीएम जय कुमार द्विवेदी समेत कई अधिकारी मौजूद थे
बाक्स में
जिला समन्वय समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
टंडसपुर में प्रस्तावित बस पड़ाव में मिट्टी का काम मनरेगा से होगा
— अन्य कार्य की जिम्मेदारी स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन प्रमंडल संख्या एक को दी गई
— बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को मिला चार पुल के निर्माण का जिम्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें