सीवान : गत तीन दिनों में अचानक मौसम के करवट लेते ही आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. मंगलवार को तीसरे दिन भी कोहरा छाया रहा. इसके चलते अधिकतर लोग सुबह के समय अपने घरों में ही कैद रहे. सड़कों पर वीरानगी छायी रही. इसका ट्रेनों के आवागमन पर भी असर पड़ा. ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्रियों को घंटों प्लेटफाॅर्म पर गुजारनी पड़ी. ठंड के मौसम के दस्तक देने के बाद अब कोहरा पड़ने से अचानक आर्द्रता बढ़ गयी है.
आमतौर पर आर्द्रता 50 फीसदी रिकाॅर्ड किया गया. शहरी क्षेत्र के प्राइवेट स्कूलों में सुबह सात बजे से ही स्कूली वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाती है. कोहरा पड़ने से ये नन्हे बच्चे सबसे अधिक परेशान दिखे. इधर कुहासे के कारण रोजाना यातायात भी प्रभावित हो रहा है. स्कूली बच्चों को सुबह में काफी परेशानी विद्यालय जाने में हो रही है. जिन्हें ठंडे को झेलनी पड़ रही है. वहीं ऊनी कपड़ों की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ होने लगी है. लोग स्वेटर, जैकेट व कंबल की खरीदारी कर रहे हैं. दो दिनों से दुर्घटना में भी सड़क पर हो रही है.
छपरा-गोरखपुर रेल खंड पर ट्रेनों की लेटलतीफी से रेलयात्री परेशान : छपरा-सीवान-गोरखपुर रेल खंड पर ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण सीवान जंकशन से यात्रा करनेवाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. जिन यात्रियों को यात्रा करना जरूरी है, वे तो घने कुहासे व तेज सर्द हवाओं को बरदाश्त कर अपने ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी यात्री हैं, जो अपनी यात्रा को रद्द कर अपना टिकट कैंसिल करा लिया गया. एक दो घंटे की बात होती तो यात्री इंततार कर लेते. यहां तो 27 घंटे से लेकर अनिश्चितकालीन ट्रेन लेट है. मौर्य एक्सप्रेस को 120 किलामीटर की दूरी तय करने में डेढ़ घंटे विलंब हो गया.
जबकि गोरखपुर-सीवान के बीच किसी प्रकार का व्यवधान नहीं है. सोमवार को सीतामढ़ी से आनेवाली 14005 लिच्छवी ट्रेन 27 घंटे विलंब से सीवान आयी. वहीं आज आनेवाली लिच्छवी अभी सीतामढ़ी से नहीं खुली थी. बरौनी से ग्वालियर को जानेवाली 11123 ट्रेन जो 28 को आनेवाली थी वह 20 घंटे विलंब से सीवान आयी. आज रात डेढ़ बजे आनेवाली 11123 ट्रेन 12 घंटे लेट से सीवान पहुंची. वहीं 28 और 29 को ग्वालियर से आनेवाली 11124 ट्रेन का कोई पता ही नहीं चल रहा है.
पूछताछ काउंटर पर यात्रियों को सिर्फ इतनी जानकारी मिल रही है कि ट्रेन कानपुर व भटनी के बीच डायवर्ट होकर चल रही है. दिल्ली से आनेवाली 15280 पुरबिया एक्सप्रेस साढ़े ग्यारह घंटा विलंब से सीवान पहुंची. बरौनी से दिल्ली को जानेवाली 12553 वैशाली एक्सप्रेस चार घंटे विलंब से सीवान पहुंची. वहीं लोहित एक्सप्रेस छह घंटा और न्यू जलपाई गुड़ी-दिल्ली एक्सप्रेस चार घंटा विलंब से सीवान पहुंची.
सीवान में मंगलवार को 10 बजे के करीब कुहासे में गुजरते लोग. मंगलवार की सुबह कुहासे में विद्यालय जाते छात्र.