14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 साल से पोषाहार मिल रहा है, फिर भी यहां मर रहे हैं बच्चे

रांची:भारत सरकार ने अब से करीब 40 साल पहले समेकित बाल विकास योजना (आइसीडीएस) की शुरुआत की थी. सन 1975 में देश के जिन 33 प्रखंडों में यह योजना शुरू हुई थी, उनमें झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले का नोवामुंडी प्रखंड भी था. इसके बाद 1989 तक पूरे जिले में योजना शुरू हो गयी. इस […]

रांची:भारत सरकार ने अब से करीब 40 साल पहले समेकित बाल विकास योजना (आइसीडीएस) की शुरुआत की थी. सन 1975 में देश के जिन 33 प्रखंडों में यह योजना शुरू हुई थी, उनमें झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले का नोवामुंडी प्रखंड भी था. इसके बाद 1989 तक पूरे जिले में योजना शुरू हो गयी. इस तरह चार दशक से पश्चिम सिंहभूम जिले में पोषाहार वितरण चल रहा है, पर आज भी इस जिले में जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों की मृत्यु (बाल मृत्यु दर या सीएमआर) राज्य में सर्वाधिक 86.0 फीसदी है.
इसके अलावा जन्म के 28 दिनों के अंदर मरने वाले बच्चे (नवजात मृत्यु दर या एनएमआर) 35 फीसदी तथा जन्म के एक साल के अंदर मरने वाले बच्चे (शिशु मृत्यु दर या आइएमअार) 53 फीसदी है. ये दोनों आंकड़े राज्य के अौसत (क्रमश: 23 फीसदी तथा 38 फीसदी) से कहीं अधिक हैं.

यानी पूरक पोषाहार कार्यक्रम का कोई असर जिले में बच्चों की मौत तथा कुपोषण पर नहीं हो रहा है. गौरतलब है कि 1975 में सिंहभूम जिला (33 प्रखंड) हुआ करता था. बाद में 1990 में इसे दो भागों पूर्वी सिंहभूम या जमशेदपुर (9 प्रखंड) व पश्चिमी सिंहभूम (23 प्रखंड) में बांटा गया. वहीं वर्ष 2001 में फिर से पश्चिम सिंहभूम से अाठ प्रखंडों को काट कर सरायकेला-खरसावां जिला बनाया गया. पूर्वी सिंहभूम की स्थिति तो अलग है. पर पश्चिम सिंहभूम व सरायकेला में छह वर्ष तक के बच्चों की स्थिति अाज भी दयनीय है. सरायकेला में भी सीएमआर 86 फीसदी है. राज्य सरकार ने अति कुपोषित बच्चों की स्थिति में सुधार के लिए राज्य भर में 87 कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) शुरू किया है. वित्तीय वर्ष 205-16 के दौरान एमटीसी भेजे जाने वाले सर्वाधिक बच्चे पश्चिम सिंहभूम व सरायकेला में ही थे. पश्चिम सिंहभूम के 603 तथा सरायकेला के 517 अति कुपोषित बच्चों को एमटीसी भेजा गया था.

पश्चिम सिंहभूम का सीएमअार 86 फीसदी
सिंहभूम के 16 आइसीडीएस प्रोजेक्ट
प्रोजेक्ट कब शुरू आंगनबाड़ी
(मिनी आंगनबाड़ी)
बड़ाजामदा 75-76 135 (17)
गोइलकेरा 82-83 170 (3)
बंदगांव 82-83 176 (58)
टोंटो 82-83 101 (22)
मंझगांव 84-85 112 (11)
खुंटपानी 85-86 137 (13)
सोनुवा 86-87 176 (7)
मनोहरपुर 86-87 222 (28)
कुमारडुंगी 86-87 124 (7)
मंजरी 86-87 107 (20)
तांतनगर 89-90 168 (7)
झींकपानी 89-90 77 (4
जगन्नाथपुर 89-90 165 (15)
चक्रधरपुर 89-90 298 (13)
कुल 2339 (307)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें