14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मानित होंगे एनसीसी कैडेट्स

समारोह. सिमडेगा कॉलेज में एनसीसी का 68वां स्थापना दिवस,एसपी बोले सिमडेगा : सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा में सोमवार को एनसीसी कैडेट्स का 68वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. कार्यक्रम की शुरूआत में स्वागत गान से हुई. इसके बाद मुख्य अतिथि एसपी राजीव रंजन सिंह ने विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया. एसपी श्री सिंह ने कहा कि […]

समारोह. सिमडेगा कॉलेज में एनसीसी का 68वां स्थापना दिवस,एसपी बोले
सिमडेगा : सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा में सोमवार को एनसीसी कैडेट्स का 68वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. कार्यक्रम की शुरूआत में स्वागत गान से हुई. इसके बाद मुख्य अतिथि एसपी राजीव रंजन सिंह ने विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया. एसपी श्री सिंह ने कहा कि वे भी एनसीसी में थे. बचपन से ही पुलिस में भरती होने की उनकी इच्छा थी.
उन्होंने कहा कि एनसीसी के कई कैडेट्स अपनी लगन से ऊंचा मुकाम हासिल किया है. एनसीसी में शामिल होने से छात्र-छात्राओं में राष्ट्रीयता की भावना जागृत होती है. श्री सिंह ने कहा कि पिछले दिनों में दुर्गा पूजा के समय एनसीसी कैडेट्स को यातायात व्यवस्था की जिम्मेवारी दी गयी थी. कैडेट्स ने उक्त जिम्मेवारी को बखूबी निभाया. वे उक्त कार्य के लिए एनसीसी कैडेट्स को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे. कहा : जिले में आने वाले दिनों में 150 एसपीओ की बहाली होगी. होमगार्ड की भी बहाली होगी. राज्य में 25 हजार पुलिस की बहाली होने वाली है. उक्त बहाली में एनसीसी कैडेट्स को अच्छा अवसर मिलेगा. मौके पर अन्य लोगों के अलावा सीओ प्रवीण सिंह व प्राचार्य भी मौजूद थे. स्वागत भाषण एनसीसी ऑफिसर राजेश कुमार ने दिया. अमृता बाघवार ने अभिनंद पत्र पढ़ कर सुनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें