23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्षिक परीक्षा रद्द होने पर विद्यार्थियों ने काटा बवाल

जलपाईगुड़ी. वार्षिक परीक्षा रद्द करने के विरोध में जलपाईगुड़ी हाई स्कूल के छात्रों ने जमकर हंगामा किया. आरोप है कि छात्रों ने स्कूल में तोड़फोड़ भी की. इस मामले में जिला युवा तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अजय साह का नाम भी जुड़ गया है. आरोप है कि उन्हीं के इशारे पर तोड़फोड़ की यह घटना […]

जलपाईगुड़ी. वार्षिक परीक्षा रद्द करने के विरोध में जलपाईगुड़ी हाई स्कूल के छात्रों ने जमकर हंगामा किया. आरोप है कि छात्रों ने स्कूल में तोड़फोड़ भी की. इस मामले में जिला युवा तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अजय साह का नाम भी जुड़ गया है. आरोप है कि उन्हीं के इशारे पर तोड़फोड़ की यह घटना घटी है. दूसरी तरफ युवा तृणमूल के जिला अध्यक्ष सैकत चटर्जी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है.

दूसरी तरफ स्कूल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तृणमूल नेता अजय साह के नेतृत्व में न केवल स्कूल में तोड़फोड़ की घटना घटी, बल्कि प्रधानाध्यापक संदीप गुन को भी स्कूल से बाहर निकाल दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर के अन्य स्कूलों के साथ ही इस स्कूल में भी नौवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा सोमवार को होनी थी. लेकिन अचानक इस परीक्षा को रद्द करने की घोषणा कर दी गई. बताया गया है कि परीक्षा का प्रश्न-पत्र एक गैर सरकारी प्रेस को छापने के लिए दिया गया था. आज बंद होने की वजह से उस प्रेस ने प्रश्न-पत्र देने में अपनी असमर्थता जाहिर की.

उसके बाद ही स्कूल के नोटिस बोर्ड पर 6 दिसंबर को परीक्षा होने की बात कही गई. इस नोटिस को देखते ही छात्रों का गुस्सा भड़क गया. प्रधान शिक्षक संदीप गुन ने बताया है कि छात्रों तथा उनके अभिभावकों ने उन्हें ही स्कूल से बाहर कर दिया. इसके अलावा कई क्लास रूमों में जाकर टेबुल तथा कुर्सियों को तोड़ दिया गया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस तोड़फोड़ की घटना में कुछ बाहरी तत्व भी शामिल थे. हालांकि उन्होंने युवा तृणमूल नेता का नाम लेने से इंकार कर दिया. दूसरी तरफ परीक्षार्थियों तथा उनके अभिभावकों का कहना है कि बच्चे जब परीक्षा देने के लिए यहां आये तब उन्हें परीक्षा टलने की सूचना दी गई. वह भी नोटिस के माध्यम से बच्चों को इसकी जानकारी मिली. इनका कहना है कि परीक्षा टलने की जानकारी पहले ही दी जानी चाहिए थी, ताकि बच्चे परेशान होने के लिए स्कूल नहीं आते.

क्या कहते हैं तृणमूल नेता
जिला युवा तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अजय साह का कहना है कि तोड़फोड़ में उनका कोई हाथ नहीं है. माकपा के कुछ लोग स्कूल बंद कराने आये थे. जबकि बच्चे परीक्षा देना चाह रहे थे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधान शिक्षक माकपा के इशारे पर काम कर रहे हैं. प्रश्न-पत्र तो एक बहाना है. वास्तविकता यह है कि प्रधान शिक्षक माकपा के बंद का समर्थन कर रहे हैं. इसी वजह से उन्होंने आज की परीक्षा को स्थगित कर दिया. उन्होंने प्रधान शिक्षक के इस्तीफे की भी मांग की.

इधर, तृणमूल शिक्षा सेल के अध्यक्ष सचिन चन्द्र राय का कहना है कि बंद की वजह से कई बच्चे परीक्षा देने के लिए स्कूल नहीं आ सके. इसी वजह से परीक्षा की तिथि आगे बढ़ायी गई है.
क्या कहते हैं युवा तृणमूल अध्यक्ष ः जलपाईगुड़ी जिला सैकत चटर्जी का कहना है कि परीक्षा के दौरान किसी भी स्कूल में युवा तृणमूल नेताओं के जाने की अनुमति नहीं है. यदि किसी ने वहां जाकर हंगामा किया है तो सही नहीं है. हालांकि उनके पास जो खबर है उसके अनुसार युवा तृणमूल के किसी भी नेता ने हंगामा नहीं किया है. फिर भी वह मामले की जांच कर रहे हैं. यदि कोई दोषी पाया गया, तो पार्टी उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी. हालांकि इस मामले को लेकर थाने में अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें