एजेंसी/संवाददाता
02. 05 PM :नगरोटा में चार आतंकी सुरक्षा बलों की कार्रवाई में दो बजे तक मारे जा चुके हैं. वहां अब भी सुरक्षा बलों की कार्रवाई चल रही है और रुक-रुक कर गोलियों की आवाज सुनाई पड़ रही है.
01. 15 PM :सांबा में बीएसएफ के डीआइजी व दो जवान आतंकियों की कार्रवाई में घायल हुए हैं. सांबा में कुल तीन आतंकी मारे गये हैं.
12. 01 PM :सुरक्षा बलों की कार्रवाई में कुल पांच आतंकी मारे गये हैं. इनमें तीन आतंकी सांबा सेक्टर में और दो आतंकी नगरोटा में मारे गये हैं. वहीं, नगरोटा में एक मेजर सहित तीन सैनिक शहीद हुए हैं, जबकि सांबा में एक जवान घायल हुए हैं.
11. 15 AM:नगरोटा में आतंकियाें के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में आर्मी के एक मेजर रैंक के अधिकारी व दो जवान शहीद हो गये. मेजर का नाम कुणाल है.वहीं,सुरक्षा बलों नेदोनों जगहों परकुलचार आतंकियों को मार गिराया है.पैरा कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया है.
10. 48 AM: जम्मू केसांबा सेक्टर केचमलियाल में बीएसएफ में आतंकियों के साथ बीएसएफ की जारी मुठभेड़ में दो से तीन आतंकी मारे गये हैं. फिलहाल सुरक्षा बल वहां सघन सर्च अभियान चला रहे हैं.
10. 36 AM:सेना के प्रवक्ता मनीष मेहता ने नगरोटा में चल रहे मुठभेड़ के संबंध में मीडिया से कहा है कि आतंकियों ने हमारी आर्मी यूनिट पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुठभेड़ अभी चल रही है और आतंकियों की संख्या हम अभी पक्के तौर पर नहीं बता सकते हैं. उन्होंने कहा कि मुठभेड़ खत्म होने के बाद ही इस संबंध में व घायलों के बारे में बता सकते हैं. मनीष मेहता ने कहा कि स्थिति हमारे नियंत्रण में है.
09. 59 AM:समाचार एजेंसी पीटीआइ ने खबर दी है कि जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास घुसपैठ कर रहे चरमपंथियों के समूह एवं बीएसएफ के जवानों के बीच मुठभेड़शुरू हुई. अधिकारियों ने बताया कि साम्बा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास घुसपैठ कर रहे चरमपंथियों के साथ हुई गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया. एबीपी न्यूज के अनुसार, सांबा के चमलियाल में बीएसएफ के गश्ती दल पर हमला किया गया. मुठभेड़ जारी है.
Samba Infiltration bid: One BSF jawan injured, ops continue (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/H0fDiY4V9E
— ANI (@ANI) November 29, 2016
जम्मू : जम्मू कश्मीर के नगरोटा में सेना की यूनिट पर आज सुबह आतंकियोंनेहमला कर दिया. आतंकियों ने सुबहआर्मी यूनिट कीदीवार परचौकसीकेंद्रपरतैनात संतरी पर ग्रेनेडसेसुबह 5.40 बजे हमला कर दिया और उसके बाद दीवार लांघ कर अंदर घुस गये. वे वहां ट्यूबवेल पंपहाउस के पास छिपे हैं. दो से तीन आतंकियों के यूनिट के आसपास सक्रिय होने का संदेह है. सुरक्षा बलों की उनसे मुठभेड़ चल रही है. आतंकियों की इस कार्रवाई में दो जवान घायल हुए हैं, जबकि एक की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.उधर, सांबा के चमलियाल में हुई मुठभेड़ में बीएसएफ जवानों ने दो से तीन आतंकियों को मार गिराया है.
When challenged, BSF patrol was fired upon by miscreants holed up in a tube well pumphouse,firing been retaliated: BSF
— ANI (@ANI) November 29, 2016
आतंकियों के ट्यूबवेल पंपहाउस में छिपे होने की आशंका है. वे वहीं से फायरिंग कर रहे हैं. सुरक्षा बलों ने पूरे एरिया को घेर लिया है. इस घटना के बाद अन्य जगहों पर चौकसी कड़ी कर दी गयी है. फायरिंग के लेकर एहतियातन सारे स्कूल आज बंद कर दिये गये हैं.
In general area of Border Out Post Chamliyal,Samba(J&K) suspicious movement was noticed.Immediately area was cordoned off: BSF
— ANI (@ANI) November 29, 2016
नगरोटा जम्मू से 15 किमी दूर है और चारों ओर घने जंगल से घिरा हुआ है. यहां पर 16वीं कोर बटालियन का हेडक्वार्टर है. हालांकिहमला हेडक्वार्टर से दूर हुआ है. हवाई सर्विलासं भी इलाके का किया जा रहा है.
J&K: Exchange of fire between Army and terrorists in Nagrota. More details awaited
— ANI (@ANI) November 29, 2016
J&K: Exchange of fire between Army and terrorists in Nagrota. (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/HfuMVb0TWT
— ANI (@ANI) November 29, 2016
टीवी रिपोर्ट में आतंकियों द्वारा नगरोटा के आर्मी यूनिट पर फिदायिन हमला किये जाने की बात कही जा रही है. दो से तीन आतंकियों के वहां होने का अनुमान है.