12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में लगायी आग, तीन घर जले

नौ दिसंबर को होनी थी बिटिया की शादी, घर का सारा समान जल कर हुआ राख मुरलीगंज : मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत सिंगियांन पंचायत के धरहरा वार्ड संख्या पांच में रविवार को देर रात आपसी भूमि विवाद के कारण घर में आग लगाई गई. आग लगने से तीन परिवार के तीन घर जल […]

नौ दिसंबर को होनी थी बिटिया की शादी, घर का सारा समान जल कर हुआ राख

मुरलीगंज : मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत सिंगियांन पंचायत के धरहरा वार्ड संख्या पांच में रविवार को देर रात आपसी भूमि विवाद के कारण घर में आग लगाई गई. आग लगने से तीन परिवार के तीन घर जल कर राख़ हुआ और लाखों की संपत्ति खाक हो गयी है. पीड़ित परिजनों ने आग लगाने का आरोप लगाया है. मामला मुरलीगंज थाना क्षेत्र के धरहरा वार्ड संख्या पांच निवासी श्री भवर लाल साह, गुरपदेव साह, उदायचंद्र दास, रामचंद्र साह, सुशील कुमार के तीन घर जलकर राख हो गईं है. अग्नि पीड़ित गुरपदेव साह ने बताया कि रविवार को देर रात हम लोग खाना खाकर सोने के लिए गये.
रात के करीब साढे दस बजे कुछ जलने का आभास हुआ तो तुरंत हम बाहर निकले तो देखे की आग की लपटें तेज़ी से बढ़ रही थी. फिर हमलोगों ने हल्ला किया तो तभी देखा की धरहरा वार्ड संख्या तीन निवासी प्रकाश यादव पिता स्वर्गीय कैलू यादव आग लगा कर भाग रहा था. हमने उसे पकड़ने की कोशिश किया लेकिन वो झपट्टा मार कर भाग गया लेकिन उसका एक झोला यही छूट गया. जिसमें से किरासन तेल की बू आ रही है और देखते देखते आग बे काबू हो गया ग्रामीणों के तत्यप्रता से पंपसेट लगा कर आग बुझाई गयी.
पीड़ित के घर नौ दिसंबर को होनी थी बिटिया की शादी. पीड़ित परिवार ने रोते हुए बताया कि नौ दिसंबर को बिटिया की शादी होनी तय हुई है. जिसकी तैयारी के लिए फर्नीचर के सामान, जेवरात, कपड़े आदि की व्यवस्था जुटा कर घर में रखे थे. अब कैसे बिटिया की शादी होगी. पीड़ित परिवारों ने जानकारी दी की घर में रखे चार हजार नगदी ,जेवरात, कपड़े अनाज सभी जलकर राख हो गया. उन्होंने बताया कि इस घटना की जानकारी मुरलीगंज थाना अध्यक्ष और अंचलाधिकारी को दी गयी है. इस समंध में अंचलाधिकारी जय प्रकाश स्वर्णकार ने बताया कि जांच के लिए दिसा निर्देश दे दिया गया है और पीड़ित परिवार को उचित मुवाजा उपलब्ध करवाया जायेगा. मौके पर सिंगियांन मुखिया प्रतिनिधि बबलू कुमार दास, मुखिया प्रतिनिधि बभनगामा फूलचंद कुमार, अर्जुन कुमार साह, राजीव राजा मुखिया प्रतिनिधि रजनी, भिखारी साह, फूदीचंद दास, अनिल साह, आत्माराम साह, सिवन साह, दयानंद शर्मा जदयू पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष, प्रेमचंद साह, अदि सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें