25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा किनारे में मिनी गन फैक्टरी का उद‍्भेदन, हथियार बरामद

मुंगेर : अवैध आग्नेयास्त्र निर्माताओं ने मुर्दों के स्थान को भी अतिक्रमण कर रखा है. इसका खुलासा रविवार की देर शाम हुआ. जब मुफस्सिल थाना पुलिस ने मिर्जापुर बरदह गंगा घाट के किनारे कब्रिस्तान में छापेमारी की तो एक मिनीगन फैक्टरी का उद‍्भेदन हुआ. वहां से अर्धनिर्मित पिस्टल व हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये […]

मुंगेर : अवैध आग्नेयास्त्र निर्माताओं ने मुर्दों के स्थान को भी अतिक्रमण कर रखा है. इसका खुलासा रविवार की देर शाम हुआ. जब मुफस्सिल थाना पुलिस ने मिर्जापुर बरदह गंगा घाट के किनारे कब्रिस्तान में छापेमारी की तो एक मिनीगन फैक्टरी का उद‍्भेदन हुआ. वहां से अर्धनिर्मित पिस्टल व हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये गये. हथियार निर्माता भागने में सफल रहा.

मुफस्सिल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रियरंजन को गुप्त सूचना मिली कि कब्रिस्तान में कुछ लोग अवैध हथियार निर्माण करने का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने दलबल के साथ कब्रिस्तान पर छापेमारी की. जहां से मिनीगन फैक्टरी का उद‍्भेदन किया गया. जहां से 1 अर्धनिर्मित पिस्टल, 2 निर्मित मैगजीन, 2 बेश मशीन, 1 ड्रील मशीन, 1 अर्धनिर्मित मैगजीन, 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. जबकि हथियार निर्माण से जुड़े माफिया पुलिस के आने से पहले ही निर्मित पिस्टल लेकर फरार हो गये.
इस मामले में मुफस्सिल थाने में अज्ञात हथियार निर्माताओं के खिलाफ कांड संख्या 268/16 दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. विदित हो कि यह पहला मौका है जब किसी कब्रिस्तान में छापेमारी की गयी तो मिनीगन फैक्टरी का उद‍्भेदन किया गया. सूत्रों की मानें तो लंबे समय से गंगा घाट किनारे कब्रिस्तान में मिनीगन फैक्टरी का संचालन किया जा रहा था. ताकि किसी को भनक न मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें