विद्यासागर : करमाटांड़ मैन बाजार हटिया प्लॉट में शौचालय निर्माण को लेकर कृषि मंत्री रणधीर सिंह द्वारा 17 नवंबर को फीता काट कर शिलान्यास किया गया था. लेकिन इसके विरोध में 33 लोगों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन जामताड़ा उपायुक्त को देकर कार्य को रोकने का आग्रह किया गया है. लिखित आवदेन के अनुसार 33 लोगों का कहना है
कि यहां पर पिछले 40 वर्षों से दुर्गा मां का भव्य मंदिर है. यहां पर शौचालय रहने से श्रद्धालुओं को काफी ठेंस पहुंचेगी. करमाटांड़ में शौचालय निर्माण को लेकर किसी भी स्थानीय लोगों से कभी चर्चा भी नहीं किया गया कि शौचालय का निर्माण कहां पर किया जाय. यहां पर हर गुरुवार को कई गांव से आये दुकानदार अपना दुकान लगाते हैं. हस्ताक्षरयुक्त आवेदन में पप्पू मंडल, सुकदेव मंडल, बसंत मंडल, चंदन साह, सहजाद अंसारी, परेश मंडल, उमद अंसारी, किशन साह, मिक्कू गुप्ता, कुंदन साह, बबलू साहसहित अन्य लोगों का नाम शामिल है.