बिहारशरीफ : सोमवार को स्थानीय बिहार क्लब में लोकजनशक्ति का स्थापना समारोह मनाया गया.जिलाध्यक्ष राजू पासवान ने कहा कि लोजपा गरीबों व असहाय मजदूर वर्गो की हितों की रक्षा करने वाली पार्टी है. जनता की समस्या को पार्टी हमेशा आवाज बनने का काम करती है. यही कारण है कि कम समय में पार्टी का विस्तार करके सदस्यों की फौज बनाने में सफलता मिली है. पार्टी के प्रवक्ता रामकेश्वर प्रसाद पप्पू ने कहा कि लोजपा का 15 वां स्थापना समारोह मनाया जा रहा है.
आज संकल्प लेने का समय आ गया है कि पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाये. संगठन में ही शक्ति है. उन्होंने कहा कि सूबे की महागंठबंधन की सरकार अपने विकास के लक्ष्य से भटक गयी है. यही कारण है कि जनता का कोई काम नहीं रहा है. सिर्फ भेदभाव करके लोगों को लाली पोप दिखाया जा रहा है. जो हालत बन रहे है उससे लगता है कि बिहार में विधानसभा का पुन: चुनाव हो सकता है. इसके लिए कार्यकर्ता तैयार रहें. नगर अध्यक्ष छोटे लाल यादव ने कहा कि नोटबंदी देश हित में लिया गया फैसला है इससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. वही लोग हल्ला कर रहे है जिसके पास काला धन है या फिर काले धन वाले के पोषक है.