7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव में लगाइये डेयरी, पाइये अनुदान

पहल गव्य विकास विभाग में डेयरी के लिए जमा करें आवेदन गोपालगंज : युवाओं को गांव में रोजगार देने के लिए डेयरी उद्योग में आपार संभावनाएं हैं. गांव में डेयरी लगाने के लिए सरकार की तरफ से अनुदान दिया जा रहा है. समग्र गव्य विकास योजना के तहत जिला गव्य विकास विभाग के कार्यालय में […]

पहल गव्य विकास विभाग में डेयरी के लिए जमा करें आवेदन

गोपालगंज : युवाओं को गांव में रोजगार देने के लिए डेयरी उद्योग में आपार संभावनाएं हैं. गांव में डेयरी लगाने के लिए सरकार की तरफ से अनुदान दिया जा रहा है. समग्र गव्य विकास योजना के तहत जिला गव्य विकास विभाग के कार्यालय में आवेदन जमा होगा.
इस योजना के तहत डेयरी लगानेवाले युवाओं को 50-75 फीसदी तक का अनुदान मिलेगा. इस योजना का उदेश्य है कि बेरोजगार युवा गांव में डेयरी लगा कर दूध का उत्पादन करें और खुद को स्थापित करें. वैसे आवेदन लेने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर रखी गयी है, लेकिन पहले आये पहले पाये के तर्ज पर अनुदान का लाभ भी प्राप्त होता है. लक्ष्य पूरा होते ही अनुदान की राशि भी समाप्त हो जायेगी.
डेयरी के लिए विभाग देगा अनुदान
डेयरी लगाये जाने के बाद विभाग की तरफ से अनुदान की राशि दी जानी है.
दो से पांच गाय तक की डेयरी के लिए सामान्य वर्ग को 50 फीसदी तथा अनुसूचित जाति जनजाति के लिए 75 फीसदी का अनुदान देय है. इसी तरह 10-20 गाय के डेयरी फार्म लगाने पर 50 फीसदी
तक ही सबको अनुदान मिल सकता है.
बैंक देगा डेयरी के लिए लोन
जिला गव्य विकास पदाधिकारी नौशाद हैदरी की मानें, तो डेयरी लगानेवाले युवकों को बैंक से ऋण दिलाया जायेगा. युवाओं को ऋण के लिए बैंकों से संपर्क कर अपना लाइजेनिंग बनाना होगा. हालांकि विभाग के स्तर पर भी बैंक से पहल की जायेगी कि उन्हें ऋण दिया जाये.
50 से 75 फीसदी तक का मिलेगा अनुदान
गांव में रोजगार के लिए डेयरी उद्योग में संभावना
नये सत्र के लिए शुरू हो गया आवेदन जमा करना
एक नजर में अनुदान
दो गाय – 1.41 लाख
पांच गाय – 3.52 लाख
दस गाय – 7.30 लाख
20 गाय – 14.60 लाख
आवेदन के साथ जमा करना होगा
पहचान पत्र
भू स्वामित्व प्रमाण पत्र
प्रशिक्षित है तो प्रमाण पत्र
बैंक से डिफॉल्टर नहीं होने का शपथपत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें