22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कवि शिरोमणि सम्मान को गीतकार गीतेश का चयन

विक्रमशीला हिंदी विद्यापीठ ने किया चयन सीतामढ़ी : जिले के नामचीन हास्य-व्यंग्यकार व चर्चित गीतकार गीतेश का चयन प्रतिष्ठित कवि शिरोमणी सम्मान के लिए चयन किया गया है. विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ उज्जैन द्वारा इस सम्मान के लिए गीतेश का चयन किया गया है. महाकाल की नगरी उज्जैन के श्रीराम सेवा आश्रम में 14 व 15 […]

विक्रमशीला हिंदी विद्यापीठ ने किया चयन

सीतामढ़ी : जिले के नामचीन हास्य-व्यंग्यकार व चर्चित गीतकार गीतेश का चयन प्रतिष्ठित कवि शिरोमणी सम्मान के लिए चयन किया गया है. विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ उज्जैन द्वारा इस सम्मान के लिए गीतेश का चयन किया गया है. महाकाल की नगरी उज्जैन के श्रीराम सेवा आश्रम में 14 व 15 दिसंबर को होने वाले समारोह के दौरान गीतेश को यह सम्मान दिया जाएगा. इस अवर पर विक्रमशिला विवि के कुलपति, प्रति कुलपति, कुलानुशासक समेत देश स्तर के साहित्यकार, गीतकार, लेखक व शिक्षाविद मौजूद रहेंगे. विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ उज्जैन द्वारा इसकी जानकारी गीतकार गीतेश को पत्र भेज कर दी गई है.
वहीं सम्मान प्राप्त करने के लिए बुलाया गया है. गीतेश को उनकी चर्चित पुस्तक हंसी अप, गम डाउन के लिए उक्त पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. बताते चले की जिले में साहित्य के क्षेत्र में बेहतर योगदान व लेखनी के जरिए समाजिक बदलाव के लिए आवाज उठाने वाले गीतकार गीतेश ने समय- समय पर हास्य व व्यंग्य के जरिए लोगों को गुदगुदाने का भी काम किया है.
उनकी चर्चित पुस्तक हंसी अप, गम डाउन के लिए कई पुरस्कार मिले है. इनमें साल 2015 में भारतीय साहित्यकार संसद समस्तीपुर द्वारा गोपाल प्रसाद व्यास राष्ट्रीय शिखर सम्मान, विवेकानंद शैक्षणिक, साहित्यिक, क्रीड़ा संस्थान भारत के तत्वावधान में मुर्शिदाबाद में लाला लाजपत राय राष्ट्रीय शिखर सम्मान, वर्ष 2016 में इसी संस्थान द्वारा देवघर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शतवार्षिकी साहित्यश्री व राष्ट्रीय शिखर सम्मान शामिल है. साहित्य के क्षेत्र में दर्जनों सम्मान से सम्मानित हो चूके गीतेश कवि शिरोमणी सम्मान के लिए चयनित होने पर गौरवान्वित महसूस कर रहे है.
उधर, गीतेश के इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए चयन होने पर जिले के गीतकार, साहित्यकार, कवि, लेखक व शिक्षाविदों ने प्रसन्नता जताई है. डा आनंद प्रकाश वर्मा, ई सचींद्र कुमार हीरा, सतेंद्र मिश्र, उमा शंकर लोहिया, शफी आहिद, तौहिद अश्क, गुफरान राशिद, मुरलीधर झा मधुकर, राम किशोर सिंह चकवा, बच्चा प्रसाद विह्वल, भूपेंद्र सिंह, सुनील कुमार झा, जितेंद्र झा आजाद, राम कृष्ण सिंह वेदांती, राम बाबू सिंह बनगांव, राजीव वर्मा, सुरेश लाल कर्ण, डा शत्रुध्न यादव, शैलेंद्र खिरहर, गैप्स फाउंडेशन के डा प्रह्लाद सुमन व फिल्म निर्देशक प्रशांत भूषण ने प्रसन्नता जताई है, वहीं गीतेश को बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें