सीतामढ़ी : इधर, राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे के नेतृत्व में जिला राजद की ओर से सरकार के नोटबंदी के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला गया. मार्च में पूर्व मंत्री सूर्यदेव राय, पूर्व सांसद सीताराम यादव, जिलाध्यक्ष मो शफीक खां, उमर सैफुल्ला, हरिओम शरण, बैद्यनाथ रमण, मो ज्याउल्लाह, रहमतुल्लाह, सुरेंद्र प्रसाद यादव,
रमाकांत राय, सन्नी कुमार श्रीवास्तव व रामनरेश मंडल समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए. मार्च पार्टी कार्यालय से निकलकर शहर के विभिन्न रास्तों से होते हुए जानकी स्थान व रेलवे स्टेशन तक गयी और वहां से लौटकर पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम का समापन किया गया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री पूर्वे समेत अन्य वरीय नेताओं ने केंद्र सरकार के नोटबंदी कार्यक्रम से आम जनता को हो रही परेशानियों का हवाला देते हुए सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जताया. नेताओं ने मोदी सरकार के नीतियों की आलोचना की.