10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स में भीड़ से बचना हो, तो करायें आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन

रांची : रिम्स में चिकित्सीय परामर्श लेना है, तो अॉनलाइन पंजीयन करायें. ऑनलाइन पंजीयन से पंजीयन काउंटर और चिकित्सीय परामर्श के लिए घंटों खड़े होने की जरूरत नहीं होगी. मरीज पंजीयन परची के साथ सीधे डॉक्टर से परामर्श ले सकता है. रिम्स प्रबंधन ने यह सुविधा चार माह पहले शुरू की गयी है. मुश्किल से […]

रांची : रिम्स में चिकित्सीय परामर्श लेना है, तो अॉनलाइन पंजीयन करायें. ऑनलाइन पंजीयन से पंजीयन काउंटर और चिकित्सीय परामर्श के लिए घंटों खड़े होने की जरूरत नहीं होगी. मरीज पंजीयन परची के साथ सीधे डॉक्टर से परामर्श ले सकता है. रिम्स प्रबंधन ने यह सुविधा चार माह पहले शुरू की गयी है.
मुश्किल से हो पाता है पांच पंजीयन : रिम्स के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से मुश्किल से चार से पांच लोग ही पंजीयन करा पाते हैं, क्योंकि ज्यादा लोगों काे इसकी जानकारी नहीं है. अगर ज्यादा से ज्यादा लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का लाभ उठाने लगें, तो मरीजों के साथ-साथ रिम्स काे भी सहूलियत होगी.
ऐसे करा सकते है अॉनलाइन पंजीयन : ऑनलाइन पंजीयन कराने के लिए पहले आपको रिम्स के वेब पोर्टल www.rimsranchi.org पर जाना होगा. इसमें आनलाइन रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिख जायेगा. इसको क्लिक करते ही पंजीयन का फार्म खुल जायेगा. आधार नंबर डालते ही आपको विभाग एवं दिनांक का विकल्प आ जायेगा. फॉर्म पूरा भरते ही आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जायेगा. आप अपने कंप्यूटर से रजिस्ट्रेशन का प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
मरीजों की सुविधा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू की गयी है, लेकिन लोग इसका लाभ नहीं उठा रहे हैं. इस सुविधा से मरीजों को भी लाभ होगा. पंजीयन कराने व परामर्श के लिए लोगों को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा.
डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक रिम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें