नयी दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक ने नोटबंदी के फैसले के बाद आज इससे जुडे आंकड़े पेश किये हैं. आरबीआई ने बताया कि नोटबंदी के बाद बैंकों में 500 और 1,000 के पुराने नोटों में कुल 8.45 लाख करोड़ रुपये जमा हुए हैं या बदले गए हैं.
यह आंकड़ा 27 नवंबर तक का है. रिजर्व बैंक ने एक बयान में यह जानकारी दी. केंद्रीय बैंक ने कहा कि इस दौरान बैंकों ने काउंटर तथा एटीएम के जरिये 2.16 करोड़ रुपये वितरित किए हैं. गत 8 नवंबर को 500 और 1,000 के नोटों को बंद करने की घोषणा की गई थी. इसके बाद रिजर्व बैंक ने इन नोटों को बैंकों में जमा कराने या उनको बदलने की व्यवस्था की थी. यह सुविधा रिजर्व बैंक और अन्य वाणिज्यिक बैंकों के काउंटरों के अलावा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों तथा शहरी सहकारी बैंकों में उपलब्ध है.
केंद्रीय बैंक ने कहा कि 10 नवंबर से 27 नवंबर तक बैंकों ने 8,44,982 करोड़ रुपये के नोट जमा किए हैं या बदले हैं. इनमें से 33,948 करोड़ रुपये के पुराने नोट बदले गए हैं और 8,11,033 करोड़ रुपये जमा किए हैं. इस दौरान लोगों ने बैंक काउंटरों या एटीएम के जरिये 2,16,617 करोड़ रुपये निकाले हैं.
* कैश निकालने पर राहत
नोटबंदी से परेशान लोगों के लिए आरबीआई की ओर से बड़ी राहत की खबर है. लोगों को आरबीआई बैंकों से कैश निकालने में राहत दे सकती है. इस समय कोई भी व्यक्ति एक सप्ताह में अपने खातों से 24 हजार रुपये तक की निकाल सकता है. लेकिन नये नोटों के चलन को बढ़ाने के लिए आरबीआई यह बड़ा फैसला ले सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.