‘बिग बॉस 10′ को और ज्यादा मनोरंजक बनाने के लिए चार प्रतिभागियों को वाइल्ड कार्ड के जरिए इंट्री दी गई है. जिसमें प्रियंका जग्गा, साहिल आनंद, एलिना कजान और जैसोन शाह शामिल हैं. अंतर्राष्ट्रीय मॉडल जैसोन शाह का कैटरीना कैफ के साथ एक खास कनेक्शन हैं.
अपनी खूबसूरत बॉडी से दर्शकों को दीवाना बनाने वाले जैसोन एक ब्रिटिश बेस्ड इंडियन मॉडल है. उन्होंने ‘बिग बॉस’ के मंच पर आते ही अपनी शर्ट उतारी और सलमान खान के साथ ‘ओ ओ जानेजानां…’ गाने पर थिरकते नजर आये. उनके शानदार एब्स की तारीफ खुद सलमान ने भी की.
वहीं हम आपको बता दें कि जैसोन का एक खास कनेक्शन कैटरीना से है. दरअसल कैटरीना और आदित्य रॉय कपूर अभिनीत फिल्म ‘फितूर’ में जैसोन एक हल्की सी झलक दिखी थी. इस हॉट मॉडल ने फिल्म में आरिफ की के फ्रेंड की भूमिका निभाई थी. जैसोन ने आदित्य के साथ ‘फितूर’ के सेट से कई तस्वीरें भी शेयर की थी.
जैसोन ने बताया कि वो गौरव चोपड़ा की जगह लेना चाहते हैं क्योंकि उन्हें लगता है गौरव एक स्ट्रांन्ग प्रतिभागी हैं. जैसोन शाह अपनी दमदार पर्सनैलिटी से ‘बिग बॉस’ के घर में अपनी जगह बना पाते हैं या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा.