शिकागो : यूनाइटेड एयरलाइंस ने कहा है कि शिकागो से हांगकांग जा रहे एक विमान को एक ‘उपद्रवी यात्री’ की वजह से 12 घंटे की उड़ान के बाद तोक्यो के नजदीक उतरना पड़ा. शिकागो स्थित एयरलाइंस के प्रवक्ता चार्ल्स होबार्ट ने रविवार को बताया कि विमान 895 ने शिकागो के ओ हारे अंतरर्राष्टरीय हवाईअड्डे से चीन के लिए कल उड़ान भरी था लेकिन इसे बीच में ही तोक्यो के मुख्य हवाईअड्डों में से एक नारिता में उतरना पड़ा.
उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. विमान में 241 यात्री और चालक दल के 15 सदस्य सवार थे. होबार्ट ने बताया कि विमान जापान से रवाना हो चुका है.