21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी ने बचाया था कोहली का टेस्‍ट कैरियर : सहवाग

मोहाली : टीम इंडिया के पूर्व धमाकेदार बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय टेस्‍ट टीम के कप्‍तान विराट कोहली को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. सहवाग ने बताया कि 2012 में टीम इंडिया जब इंग्‍लैंड दौरे पर जा रही थी तो उस समय चयनकर्ता विराट कोहली को ड्रॉप कर रोहित शर्मा को टीम में शामिल […]

मोहाली : टीम इंडिया के पूर्व धमाकेदार बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय टेस्‍ट टीम के कप्‍तान विराट कोहली को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. सहवाग ने बताया कि 2012 में टीम इंडिया जब इंग्‍लैंड दौरे पर जा रही थी तो उस समय चयनकर्ता विराट कोहली को ड्रॉप कर रोहित शर्मा को टीम में शामिल करना चाहते थे, लेकिन उस समय के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी और उन्‍होंने उनका कैरियर बचा लिया था और कोहली को टीम में शामिल कराया था.

मोहाली में भारत और इंग्‍लैंड टेस्‍ट मैच की कमेंट्री कर रहे सहवाग ने मैच के बाद बताया कि 2012 में भारतीय टीम इंग्‍लैंड दौरे पर जा रही थी. उस समय धौनी टेस्‍ट टीम के कप्‍तान हुआ करते थे और वो खुद टीम के उपकप्‍तान थे. उस दौरे पर चयनकर्ता विराट कोहली को टीम से बाहर करने की तैयारी में थे और उनकी जगह टीम में रोहित शर्मा को टीम में शामिल करने वाले थे. लेकिन धौनी और उनके (सहवाग) कहने पर चयनकर्ताओं ने कोहली को टीम में शामिल किया था और आज नजारा सबके सामने है. सहवाग ने कहा, कोहली इस समय शानदार फॉर्म में हैं. उनके बल्‍ले से रन बरस रहे हैं.

हालांकि 2012 में इंग्‍लैंड दौर पर गयी भारतीय टीम में विराट कोहली का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. चार मैचों में कोहली ने पहले टेस्‍ट में 19 और 14 रन बनाये थे. दूसरे मैच में 19 और 7 रन, तीसरे मैच में 6 और 20 रन और आखिरी टेस्‍ट मैच में उन्‍होंने शानदार 103 रन बनाये थे. चार मैचों की टेस्‍ट श्रृंखला को इंग्‍लैंड की टीम ने 2-1 से जीत लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें