पटना : केंद्र सरकार की ओर से नोटबंदी के विरोध में सोमवार को आहुत भारत बंद के दौरान करीब आधे बिहार में वाम दलों ने जोरदार प्रदर्शन किया. कई जिलों में भारत बंद के समर्थकों ने कई जिलों में सड़क मार्ग पर चक्का जाम कर दिया, तो कहीं रेल के परिचालन को ही रोक दिया. कुछ जिलों में भारत बंद समर्थकों और उसके विरोधियों में झड़प की भी खबर है. हालांकि, मौके पर तैनात पुलिस ने दोनों पक्षों की झड़प में हस्तक्षेप करते हुए शांति स्थापित करने का प्रयास किया. जहानाबाद, आरा और दरभंगा में भी ट्रेनों को रोका. माले राज्य कार्यालय का दावा है कि नोटबंदी के खिलाफ बंद सफल साबित हो रहा है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सहरसा जिले की कपड़ापट्टी में भारत बंद समर्थकों और बंद विरोधियों के बीच झड़प होने से तनावपूर्ण माहौल बन गया. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस शांति स्थापित करने के प्रयास में जुट गयी है. वहीं, शेखपुरा में भारत बंद के समर्थकों में सीपीआई और राजद के कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी के खिलाफ नारे लगाते हुए ट्रेन को ही रोक दिया.
भागलपुर : उधर, भागलपुर में केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले खिलाफ भारत बंद के दौरान वामदलों के कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर अपना प्रदर्शन किया. वहां उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, नालंददा में वामदलों के कार्यकर्ताओं ने भारत बंद के दौरान इस्लामपुर-गया रोड को अमरुदिया बिगहा के पास सड़क को जाम कर दिया.
गया : नोटबंदी के खिलाफ वामदलों के भारत बंद के दौरान कुछ महिला संगठनों ने भी प्रदर्शन किया. बिहार के गया जिले के मानपुर में महिला विकास मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने मानपुर बाइपास चौराहे को पूरी तरह से जाम कर दिया. इसके अलावा उन्होंने गया-इस्लामपुर और गया-अतरी रोड के आवागमन को बाधित कर दिया.
बाढ़ : उत्तर बिहार के जिलों में राजधानी के पटना से सटे बाढ़ में जाप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी के खिलाफ भारत बंद के दौरान अपना प्रदर्शन किया. उन्होंने मुख्य सड़क मार्ग एनएच-31 को जाम कर दिया. इसके बाद वे बाढ़ थाना के गुलाब बाग चौक पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मासौढ़ी : पटना से सटे मसौढ़ी में पटना-गया रेलखंड के तारेंगना स्टेशन पर वामदलों ने जनशताब्दी एक्सप्रेस को रोक दिया और जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. बंद के कारण पटना-गया रेलखंड पर परिचालन काफी देर तक बाधित रहा.
आरा : आरा में भी जन अधिकार पार्टी समेत भाकपा-माले के कार्यकर्ताओं ने सड़क और रेल मार्ग को बाधित किया. भाकपा माले कार्यकर्ताओ ने जहानाबाद, आरा और दरभंगा में भी ट्रेनों को रोका. माले राज्य कार्यालय का दावा है कि नोटबंदी के खिलाफ बंद सफल साबित हो रहा है.
पटना : बिहार की राजधानी पटना में भारत बंद के समर्थक डाकबंगला चौराहे से जुलुस लेकर गांधी मौदान तक गये. प्रशासन ने भी बंद के मददेनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये हैं. पटना के पॉश इलाके डाकबंगला चौराहा समेत कई इलाकों में बंद का मिला-जुला असर दिखा.