19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

2:12PM :विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित 02. 11 PM :विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मंगलवार 11 बजे तक के लिए संसद की कार्यवाही स्थगित कर दी. 02. 06 PM :हंगामे के बीच ही वित्तमंत्री अरुण जेटली ने टैक्स नियमों में […]

2:12PM :विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

02. 11 PM :विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मंगलवार 11 बजे तक के लिए संसद की कार्यवाही स्थगित कर दी.


02. 06 PM :
हंगामे के बीच ही वित्तमंत्री अरुण जेटली ने टैक्स नियमों में संशोधन वाला विधेयक सदन में पेश किया.

02. 05 PM :दोनों सदनों की कार्यवाही शुरूहो गयी.विपक्षमोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कररहा है. हालांकि इस शोर के बीच दोनों सदनों में विधायी कार्य निबटाये जा रहे हैं.

12:43PM :बड़े नोटों को अमान्य करने के प्रधानमंत्री के फैसले पर कोई सवाल नहीं उठा रहा है, यह राष्ट्रहित में लिया गया क्रांतिकारी, साहसिक और गरीबोन्मुखी कदम है : गृह मंत्री राजनाथ सिंह

12:42PM :बड़े नोटों को अमान्य करने का हमारी सरकार का फैसला कालेधन के खिलाफ जंग है : राजनाथ सिंह

12:33PM :लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित

12:29 PM : राजनाथ सिंह ने कहा, पीएम डिबेट में आयेंगे, जरूरत पड़ने पर हस्तक्षेप करेंगे

12:25PM :अगर आपको इसे लागू करने के तरीके में शिकायत है तो हम बहस के लिए तैयार है, लेकिन हमारे नियत पर शक ना करें : राजनाथ सिंह

12:10PM :नोटबंदी को लेकर गतिरोध तभी खत्म हो सकता है, जब प्रधानमंत्री सदन में बहस के लिए आयेंगे : खड़गे

12:09PM : लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, खड़गे ने कहा – नोटबंदी से 70 से ज्यादा लोग मरे, 1000 घायल

12:08 PM :18 विपक्षी दल जनाक्रोश दिवस मना रहे हैं, प्रधानमंत्री भारत बंद के लिए जिम्मेवार : गुलाम नबी आजाद

11:58AM :ये नोटबंदी नहीं कालधेन के नाकेबंदी को लेकर विरोध है : मुख्तार अब्बास नकवी

11:54 AM : राज्यसभा में प्रधानमंत्री की उपस्थिति की मांग को लेकर हंगामा, 12 बजे तक के लिए स्थगित

11:53 PM : नोटबंदी के विरोध में महात्मा गांधी के स्टेच्यू के समीप पहुंचे राहुल गांधी व कांग्रेसी सांसद

11: 52AM : लोकसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित

11:12AM : भारी हंगामे के बीच राज्यसभा आधे घंटे के लिए स्थगित

11:04AM : राहुल गांधी लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के संसदों के साथ भैठक कर रहे हैं

11:02 AM : क्यूबा के नेता फिदेल कास्त्रों के निधन पर लोकसभा में दो मिनट का मौन

संसद में नोटबंदी के मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों की बैठक खत्म हो गयी है. बैठक में पीएम से सदन में माफी की मांग को लेकर सहमति बनी है . ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के मुद्दे के विरोध को लेकर विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए कहा था कि विपक्षी दलों को इस बात को लेकर दिक्कत है कि मैंने उन्हें समय दिया.

प्रधानमंत्री के इस बयान की विपक्षी दलों ने निंदा की थी. उधर कांग्रेस पार्टी आज नोटबंदी के विरोध में ‘जनाक्रोश दिवस’ मना रही है. समाजवादी पार्टी के नेता व राज्यसभा सांसद ने नरेश अग्रवाल ने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियां नोटबंदी के खिलाफ एकजुट है. सिर्फ जदयू हमारे साथ नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें