Advertisement
सिस्टम को कोसने के बजाय खुद करें पहल : डॉ बलमुचु
ग्रेजोसियस ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च का स्वर्ण जयंती समारोह जमशेदपुर : कदमा भाटिया बस्ती स्थित ग्रेजोसियस ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च में चल रहे दो दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह काे संबाेधित करते हुए सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु ने कहा कि समाज सेवा के लिए उम्र बाधक नहीं हाेती. न ही यह साेचने की जरूरत है कि मदद […]
ग्रेजोसियस ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च का स्वर्ण जयंती समारोह
जमशेदपुर : कदमा भाटिया बस्ती स्थित ग्रेजोसियस ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च में चल रहे दो दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह काे संबाेधित करते हुए सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु ने कहा कि समाज सेवा के लिए उम्र बाधक नहीं हाेती. न ही यह साेचने की जरूरत है कि मदद किस रूप में की जाये.
गाेलमुरी महागिरजा के विकर जनरल फादर डेविड विनसेंट ने कहा कि ऑर्थोडॉक्स समाज ने शहर में 50 साल में अपने कुशल व्यवहार आैर समाजसेवा की बदाैलत शहर में अपनी खास जगह स्थापित कर ली है. कोलकाता डायसिस के प्रमुख बिशप डॉक्टर जोसेफ डायोनिसियस ने जमशेदपुर की संस्कृति की विशेषताओं की चर्चा की. समाराेह में केरला समाजम के अध्यक्ष केजीपी नायर, कोलकाता, केरल, बोकारो, रांची चर्च के फादर-सिस्टर समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लाेग शामिल हुए. सांसद डॉ बलमुचु काे बिशप जोसेफ डायोनिसियस ने शॉल आेढ़ाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. समाराेह के संपन्न हाेने के बाद चर्च परिसर में जनसभा हुई.
युवाओं ने कैरोल गीत व केरल के लोक नृत्य प्रस्तुत किया. ऑर्थोडॉक्स सीरियन संस्था ने समाराेह काे लेकर सालभर में करीब लाख रुपये गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए जुटाये थे. उक्त राशि बच्चों को शिक्षा के लिए अाैर एक परिवार काे बेटी की शादी के लिए 30 हजार रुपये की मदद की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement